खरगोन। पिछले आठ दिन से चल रही कपास व्यापारियों (cotton merchants) की हड़ताल समाप्त होने के बाद आज से खरगोन और भीकनगांव (Khargone and Bhikangaon) की अनाज मंडली में कपास (Cotton) की खरीदी पुनः शुरू हो रही है। मंडी प्रशासन ने किसानों से अपनी उपज नीलामी के लिए मंडी लाने का आग्रह किया है।
मण्डी सचिव केडी अग्निहोत्री ने बताया कि कृषि उपज मण्डी खरगोन में मध्यांचल कॉटन जिनर्स एवं ट्रेडर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में कपास व्यापारी 11 अक्टूबर से हड़ताल पर थे। कपास व्यापारी संघ ने मंगलवार को हड़ताल स्थगित करने की घोषणा की, साथ ही कपास खरीदी चालू करवाने का आवेदन प्रस्तुत किया। इसके बाद आज से मंडी में पुनः कपास की खरीदी शुरू की जा रही है। समस्त किसान अब नियमित रूप से अपनी कृषि उपज कपास मण्डी प्रांगण में नीलामी के लिए ला सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार कपास मण्डी भीकनगांव भी आज से सुचारू रूप से संचालित होगी।
नई दिल्ली । Google ने अपने Family Link एप को नए फीचर्स और नए अंदाज में पेश किया है। Family Link के नए वर्जन के साथ तीन बड़े फीचर्स दिए गए हैं जिनमें हाईलाइट्स, कंट्रोल और लोकेशन शामिल हैं। नए एप में नोटिफिकेशन के लिए सेंट्रल हब भी है। गूगल ने Family Link का वेब […]