• img-fluid

    Honda का ऐलान, भारत में जल्‍द लॉन्‍च करेगी अपनी पहली फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल

  • October 20, 2022

    नई दिल्ली । दिग्‍गज ऑटो कंपनी Honda India फ्लेक्स-फ्यूल इंजन के साथ भारत में अपनी पहली मोटरसाइकिल लॉन्च करने की योजना बना रही है। भारत के सबसे बड़े दोपहिया निर्माताओं में से एक होंडा ने एलान किया है कि नई फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल (flex-fuel motorcycle) अगले दो वर्षों में लॉन्च की जाएगी। TVS के Apache RTR 200 Fi E100 को फ्लेक्स-फ्यूल इंजन के साथ लॉन्च करने के बाद होंडा भारत (India) में दूसरा दोपहिया निर्माता बन जाएगा, जो फ्लेक्स-फ्यूल इंजन से चलने वाली मोटरसाइकिल (motorcycle) लॉन्च करेगा।

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अत्सुशी ओगाटा ने बुधवार, 19 अक्तूबर को दिल्ली में जैव ईंधन पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने कहा, “हमारा आंतरिक लक्ष्य न्यूनतम है, एक मॉडल, फ्लेक्सी-फ्यूल मोटरसाइकिल का पहला मॉडल 2024 के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा।” उन्होंने यह नहीं बताया कि कौन से मॉडल को ब्रांड की पहली फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।


    इससे पहले होंडा ने कहा था कि वह फ्लेक्स-फ्यूल कम्यूटर मोटरसाइकिल पर काम कर रही है। जापानी दोपहिया निर्माता पहले से ही ब्राजील (Brazil) जैसे अन्य देशों में फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल बेचता है। कंपनी भारत में फ्लेक्स-फ्यूल इंजन के साथ एक या उससे ज्यादा कम्यूटर मोटरसाइकिल लॉन्च कर सकती है। ये मोटरसाइकिल पेट्रोल और इथेनॉल दोनों ईंधन पर चल सकती है।

    हालांकि टीवीएस मोटर ने होंडा को हराकर भारत में फ्लेक्स-फ्यूल इंजन से चलने वाले दोपहिया वाहन लॉन्च किए। लेकिन जापानी निर्माता ने इसे विश्व स्तर पर पहले लॉन्च किया था। Honda CG150 Titan Mix दुनिया की पहली फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल थी जिसे 2009 में ब्राजील में लॉन्च किया गया था। टू-व्हीलर ब्रांड ने NXR 150 Bros Mix और BIZ 125 Flex जैसी फ्लेक्स-फ्यूल इंजन से चलने वाली मोटरसाइकिल भी ब्राजील में लॉन्च की थी।

    होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया की देश में फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल लॉन्च करने की घोषणा ऐसे समय में हुई है जब केंद्र वाहन निर्माताओं को क्लीन और ज्यादा किफायती वैकल्पिक ईंधन-आधारित वाहनों को चुनने के लिए प्रेरित कर रहा है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महंगे तेल आयात को कम करने के लिए भारत में फ्लेक्स-फ्यूल वाहनों को लॉन्च करने के बारे में खासतौर पर मुखर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में पहली फ्लेक्स-फ्यूल कार, टोयोटा कैमरी हाइब्रिड मॉडल को पेश किया। वे ईंधन के रूप में इथेनॉल-मिश्रित पेट्रोल के इस्तेमाल की जरूरत पर जोर दिया।

    Share:

    कृति सेनन की फिल्‍म 'भेड़िया' 25 नवंबर को होगी रिलीज

    Thu Oct 20 , 2022
    वरुण धवन और कृति सेनन (Varun Dhawan and Kriti Sanon) की आगामी फिल्म ‘भेड़िया’ (bhediya)  इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में वरुण और कृति (Varun Dhawan and Kriti Sanon)के अलावा अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल (Deepak Dobriyal) भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। मंगलवार को मेकर्स ने फिल्म से कृति सेनन का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved