• img-fluid

    मुकेश अंबानी ने ख़रीदा दुबई की प्रॉपर्टी से दोगुनी कीमत का आलीशान घर

  • October 19, 2022

    नई दिल्ली: एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है. दरअसल, रिलायंस चेयरमैन (Reliance Chairman) ने बीते दिनों दुबई (Dubai) में 80 मिलियन डॉलर में एक रेडिडेंशियल प्रॉपर्टी खरीदी थी और अब इससे दोगुनी कीमत पर एक आलीशान हवेली खरीदी है. इस हवेली की कीमत करीब 163 मिलियन डॉलर बताई जा रही है.

    ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कुछ ही महीने में दुबई में ये दूसरा बड़ रियल एस्टेट सौदा किया है. रिपोर्ट में बताया गया कि पिछले हफ्ते रिलायंस चेयरमैन ने कुवैती टाइकून मोहम्मद अलशाया (Alshaya’s) के परिवार से करीब 163 मिलियन डॉलर में पाम जुमेराह हवेली (Jumeirah Mansion) को खरीदा है. इसमें नाम न छापने की शर्त पर मामले के एक जानकार के हवाले से इस बात की जानकारी दी गई है.


    Mukesh Ambani की इस डील को दुबई में सबसे महंगे आवासीय सौदों में से एक बताया जा रहा है. कुवैत के दिग्गज कारोबारी ग्रुप अलशाया के पास स्टारबक्स (Starbucks), एचएंडएम (H&M) और विक्टोरिया सीक्रेट (Victoria’s Secret) सहित अन्य बड़े रिटेल ब्रांडों की स्थानीय फ्रेंचाइजी है. बता दें मुकेश अंबानी के पाम जुमेराह में प्रॉपर्टी खरीदने के बाद इस क्षेत्र में दुनिया के कई दूसरे रईसों द्वारा प्रॉपर्टी खरीदने की होड़ लग गई है.

    मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने दुबई में जिस जुमेराह हवेली को खरीदा है, वह इस साल की शुरुआत में उनके द्वारा 80 मिलियन डॉलर में खरीदे गए विला से महज कुछ दूरी पर स्थित है. ब्लूमबर्ग की पूर्व रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 की शुरुआत में मुकेश अंबानी ने पाम जुमेराह बीच (Palm Jumeirah Beach) पर इस विला कोअपने सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) के लिए खरीदा था.

    पिछले साल, रिलायंस ग्रुप (Reliance Group) ने यूके में स्टोक पार्क लिमिटेड को खरीदने के लिए 79 मिलियन डॉलर खर्च किए थे. इसमें जॉर्जियाई-युग की हवेली शामिल है, जिसे मुकेश अंबानी ने बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) के लिए खरीदा था. वहीं ताजा रिपोर्ट की मानें तो मुकेश अंबानी अब न्यूयॉर्क में भी एक बड़ी संपत्ति की तलाश कर रहे हैं. गौरतलब है कि रिलायंस चेयरमैन Forbes के मुताबिक, 88.3 अरब डॉलर की नेटवर्थ (Mukesh Ambani Networth) के साथ दुनिया के आठवें सबसे अमीर इंसान हैं और गौतम अडानी के बाद एशिया के सबसे रईस हैं.

    Share:

    19 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

    Wed Oct 19 , 2022
    1. दाऊद-हाफिज के सवाल पर पाक आधिकारी की बोलती बंद, इंटरपोल कॉन्फ्रेंस में जवाब देने से इनकार भारत (India) के मोस्टवांटेड आतंकवादी हाफिज सईद (terrorist hafiz) और दाउद इब्राहिम को भारत को सौंपने के सवाले पर पाकिस्तान (Pakistan) ने जवाब देने से इनकार कर दिया. इंटरपोल की 90वीं जनरल एसेंबली में पाकिस्तान के डेलीगेशन मोहसिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved