img-fluid

मुंबई की 3 जगहों को बम से उड़ाने की मिली धमकी

October 19, 2022

मुंबई: मुंबई (Mumbai) के तीन जगहों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पुलिस कंट्रोल रूम (police control room) में एक धमकी भरा फोन कॉल आया, जिसमें अंधेरी के इनफिनिटी मॉल (Infinity Mall), जुहू के पीवीआर और सांताक्रुज स्थित सहारा के पांच सितारा होटल (five star hotel) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. यह धमकी भरा कॉल आते ही पुलिस महकमा भी अलर्ट हो गया और इन तीनों जगहों तथा आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.

हालांकि अब तक पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. पुलिस के मुताबिक, उन्हें रात 10:30 बजे हेल्पलाइन नंबर 112 पर किसी अज्ञात शख्स का फोन आया, जिसमें उन्हें तीन जगहों पर बम धमाके की चेतावनी दी. पुलिस फिलहाल फोन कॉल करने वाले की पहचान करने में जुटी है, जिससे कि मामले की सही तस्दीक हो सके.


बता दे की हाल के दिनों में मुंबई पुलिस को ऐसे कई धमकी भरे कॉल मिलते रहे हैं, जो कि जांच में पूरी तरह झूठी निकली. यहां करीब महीने भर पहले भी सांताक्रूज में रहने वाले एक व्यक्ति को ऐसे ही धमकी भरे कॉल आए थे, जिसमें बम धमाकों की धमकी दी गई थी. उस शख्स ने सांताक्रूज थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था उस फोन करने वाले शख्स ने वॉट्सऐप कॉल करके कहा था, ‘बम बलास्ट करना है, इंडिया में तबाही मचानी है.’ पुलिस ने उस संबंध में केस दर्ज करके तफ्तीश में जुट गई थी. हालांकि यह धमकी बिल्कुल झूठी निकली.

Share:

शंकर लालवानी ने की उच्च अधिकारियों के साथ बैठक, बनाया ये प्लान

Wed Oct 19 , 2022
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में दिवाली तक शहर की सड़कों पर बढ़ आए ट्रैफिक को सुधारना जरूरी (traffic needs to be improved) है। आम लोग त्योहारी खरीदारी (festive shopping) आराम से कर सकें और व्यापारी भी अपना धंधा कर सकें। इसलिए पुलिस को बेहतर इंतजाम करने होंगे। दिवाली तक थानों का अमला भी ट्रैफिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved