img-fluid

19 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

October 19, 2022

1. दाऊद-हाफिज के सवाल पर पाक आधिकारी की बोलती बंद, इंटरपोल कॉन्फ्रेंस में जवाब देने से इनकार

भारत (India) के मोस्टवांटेड आतंकवादी हाफिज सईद (terrorist hafiz) और दाउद इब्राहिम को भारत को सौंपने के सवाले पर पाकिस्तान (Pakistan) ने जवाब देने से इनकार कर दिया. इंटरपोल की 90वीं जनरल एसेंबली में पाकिस्तान के डेलीगेशन मोहसिन बट से दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की पाकिस्तान में मौजूदगी और भारत भेजे जाने पर सवाल किया गया तो वो चुप रह गए. इंटरपोल कॉन्फ्रेंस में शामिल होने आए फेडरल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (Federal Investigation Agency) के डायरेक्टर जनरल मोहसिन बट्ट ने जवाब में सिर्फ थैंक्यू कहा और चले गए. दाऊद इब्राहिम, मसूद अजहर, हाफिज सईद सहित भारत के कई सर्वाधिक वांछित आतंकवादी पाकिस्तान में सुरक्षित ठिकाने में हैं. इन घोषित अपराधियों के खिलाफ भारत के ‘रेड नोटिस’ के बावजूद पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई नहीं की है. ऐसे में पाकिस्तान में आतंकवाद (terrorism) हर दिन अपनी चरम सीमा की अग्रसर है.

 

2. बिहारः 7वीं के Exam Paper में कश्मीर को बताया अलग देश, CM नीतीश पर भड़की BJP

बिहार (Bihar) के किशनगंज जिले (Kishanganj district) में कक्षा 7वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा (7th half yearly exam) के पेपर पर बवाल हो गया है। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (Bihar Education Project Council) द्वारा ली गई परीक्षा में कश्मीर को अलग देश (separate country of Kashmir) बताकर सवाल पूछा गया। बीजेपी (BJP) सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर भड़क गई। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल ने आरोप लगाए कि ये सब सीमांचल में ही क्यों हो रहा है। बिहार सरकार कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग नहीं मानती है। दरअसल, प्रश्न पत्र में सवाल पूछा गया कि इन देशों के लोगों को क्या कहते हैं, जिसमें चीन, नेपाल, इंग्लैंड और भारत के साथ कश्मीर का विकल्प भी दिया गया है। यानी कि पेपर में कश्मीर को भारत से अलग एक दूसरा देश बताया गया है।

 

3. भारत में फिर मंडराया कोरोना का खतरा, स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने की हाईलेवल मीटिंग

देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण (corona infection) का खतरा मंडराने लगा है. एक ओर जहां त्योहार करीब हैं, वहीं कई राज्य कोविड को लेकर एडवाइजरी जारी कर रहे हैं. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया (Dr. Mansukh Mandaviya) ने कोविड-19 (COVID-19) की स्थिति की समीक्षा के लिए हाई लेवल मीटिंग की. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि नए वैरिएंट का जल्द से जल्द पता लगाया जाए. इसके लिए जीनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) में तेजी लाई जाए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि एक प्रभावी रणनीति तैयार करनी होगी. इसके साथ ही ये भी सुनिश्चित करना होगा कि बेहतर तरीके से क्रियान्वयन हो.

 


 

4. Vaishali Thakkar को तंग करने वाले राहुल-दिशा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर, मंगेतर से भी संपर्क करेगी पुलिस

वैशाली ठक्कर आत्महत्या (Vaishali Thakkar committed suicide) मामले में पुलिस को उसके पड़ोसी और पूर्व प्रेमी राहुल नवलानी (Ex-boyfriend Rahul Navalani) की तलाश है। उसकी पत्नी को भी आरोपी बनाया गया है। दोनों पर पुलिस ने पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया है, वहीं लुकआउट सर्कुलर (lookout circular) भी जारी किया गया है ताकि वे देश छोड़कर न जा सकें। बता दें कि कई टीवी धारावाहिकों में काम कर चुकीं वैशाली ने शनिवार रात साईं बाग कॉलोनी स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मौके से पुलिस ने डायरीनुमा सुसाइड नोट बरामद किया था, जिसमें उसने पड़ोसी राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा नवलानी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। जांच के बाद पुलिस ने राहुल और दिशा पर धारा 306 के तहत केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी गिरफ्तारी की बात पुलिस नहीं कह रही है। राहुल प्लायवुड का बड़ा कारोबार है।

 

5. BGMI फैंस के लिए खुशखबरी! भारत में जल्द होगी गेम की वापसी, बदल सकता है नाम

क्या आप बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम के फैंस थे और क्या गेम पर बैन लगने से आप निराश हो गए थे? अगर हां, तो अब आपके लिए अच्छी खबर है. दरअसल, गेम कथित तौर पर जल्द ही भारत में वापसी करेगा. कई जानी-मानी हस्तियों ने दावा किया है कि यह गेम भारत में फिर से उपलब्ध होगा. इतना ही नहीं गेम की वापसे की समयसीमा भी लीक हो गई हैं. रिपोर्टेस के मुताबिक गेम साल के अंत तक उपलब्ध हो सकता है. भारत में टेक्निकल गुरुजी के नाम से मशहूर गौरव चौधरी ने अपनी वीकली टेक फोकस यूट्यूब वीडियो सीरीज के 12 वें एपिसोड में दावा किया है कि बीजीएमआई इस साल के अंत तक वापस आ सकता है. उन्होंने कहा कि हम सभ लंबे समय से बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया की वापसी का इंतजार कर रहे हैं और अब इसकी तारीख सामने आई गई है. BGMI 2022 के अंत तक एक नए अवतार में वापसी कर सकता है.

 

6. मल्लिकार्जुन खड़गे होंगे कांग्रेस के नए राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष

मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) का कांग्रेस का नया राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष (new national president) बनना करीब-करीब तय हो गया है. ताजा खबर के मुताबिक अब तक खड़गे को 7897 और शशि थरूर को केवल 1072 वोट मिले हैं. खड़गे की जीत की खुशी में कांग्रेस मुख्यालय (Congress Headquarters) में ढोल बज रहे हैं और काउंटिंग जारी है.

 


 

7. केंद्र सरकार ने Pensioners के लिए लॉन्च किया खास पोर्टल, मिलेंगी कई सुविधाएं

अगर आप भी पेंशनभोगी (Pensioners) हैं तो ये खबर आपके बेहद काम की है. पेंशन पाने वालों की सुविधा के लिए केंद्र सरकार ने खास पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल की मदद से पेंशनभोगी अपनी सभी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं. इस पोर्टल को लॉन्च करने का मकसद इज ऑफ लिविंग (Ease of Living) है. इसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के सहयोग से बनाया गया है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को इस एकीकृत पोर्टल की शुरुआत की. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए ‘‘जीवन सुगमता’’ सुनिश्चित करने के मकसद से मंगलवार को एक एकीकृत पोर्टल की शुरुआत की. पोर्टल ‘www.ipension.nic.in’ पर पेंशनभोगियों की सभी समस्याओं का निवारण किया जाएगा.

8. मूसेवाला मर्डर केस में फरार दीपक टीनू को पुलिस ने दबोचा, विदेश भागने की तैयारी में था गैंगस्टर

पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस (sidhu moosewala murder case) में दिल्ली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मामले में फरार एक आरोपी गैंगस्टर दीपक टीनू (Gangster Deepak Tinu) को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गैगस्टर टीनू को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया. दीपक टीनू सीआईए इंचार्ज की कस्टडी से फरार हो गया था. उसे मानसा सीआईए के इंचार्ज प्रितपाल के आवास पर कस्टडी में रखा गया था, जहां से वह भाग निकला था. प्रितपाल उसे उसकी प्रेमिका से मिलाने के लिए लेकर गया था, जहां वह उन्हें चकमा देकर भागने में कामयाब रहा था. पहले आशंका जताई जा रही थी कि गैंगस्टर दीपक टीनू विदेश भाग गया है. इसके लिए पुलिस ने एयरपोर्ट के रिकॉर्ड भी चेक किए थे. 1 अक्टूबर को कस्टडी से फरार होने के बाद पुलिस ने लगभग अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रजिस्टर की छानबीन की थी लेकिन उसका कोई पता नहीं चला था. इसके बाद स्पेशल सेल को लगा कि वह भारत में ही कहीं छुपा है. टीनू मूसेवाला हत्याकांड मामले में एक नामजद आरोपी है. पुलिस ने टीनू का पता लगाने के लिए उसकी प्रेमिका से भी पूछताछ की, जिसने बताया था कि वह आखिरी बार राजस्थान में मिले थे.


9. जय शाह के बयान पर PCB में भूकंप, पाकिस्तान ने दी वर्ल्ड कप नहीं खेलने की धमकी?

बीसीसीआई के सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) के एशिया कप 2023 को लेकर दिए गए बयान पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (pakistan cricket board) भड़क गया है. जय शाह ने साफ तौर पर कहा था कि एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम (Indian team) पाकिस्तान नहीं जाएगी. साथ ही उन्होंने एशिया कप को किसी तटस्थ जगह पर आयोजित करने को भी कहा. पीसीबी को यह बात बिलकुल पसंद नहीं आई और उन्होंने पत्र लिखकर एशियन क्रिकेट काउंसिल से मामले में हस्तक्षेप करने को कहा है. पत्र में पीसीबी ने लिखा, ‘एसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने अगले साल एशिया कप को किसी तटस्थ जगह पर कराने को लेकर जो बयान दिया है उससे पीसीबी काफी हैरान और निराश है. यह बयान एशियन क्रिकेट काउंसिल और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से बातचीत किए बगैर दिया गया. वह भी बिना सोचा समझें कि आने वाले समय में इसका क्या असर हो सकता है.’

 

10. मुंबई की 3 जगहों को बम से उड़ाने की मिली धमकी

मुंबई (Mumbai) के तीन जगहों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पुलिस कंट्रोल रूम (police control room) में एक धमकी भरा फोन कॉल आया, जिसमें अंधेरी के इनफिनिटी मॉल (Infinity Mall), जुहू के पीवीआर और सांताक्रुज स्थित सहारा के पांच सितारा होटल (five star hotel) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. यह धमकी भरा कॉल आते ही पुलिस महकमा भी अलर्ट हो गया और इन तीनों जगहों तथा आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. हालांकि अब तक पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. पुलिस के मुताबिक, उन्हें रात 10:30 बजे हेल्पलाइन नंबर 112 पर किसी अज्ञात शख्स का फोन आया, जिसमें उन्हें तीन जगहों पर बम धमाके की चेतावनी दी. पुलिस फिलहाल फोन कॉल करने वाले की पहचान करने में जुटी है, जिससे कि मामले की सही तस्दीक हो सके.

Share:

Diwali 2022: इस दिन है अंधेरे पर रोशनी की विजय का पर्व दिवाली, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Wed Oct 19 , 2022
नई दिल्ली । अंधेरे पर रोशनी की विजय का पर्व यानि दीपावली (Diwali ) साल 2022 में 24 अक्‍टूबर, दिन- सोमवार को मनाई जाएगी। हिंदू धर्म (Hindu Religion) में दिवाली सबसे बड़ा त्योहार होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार दीपावली प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या (new moon) तिथि पर मनाई जाती […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved