पन्ना: मध्यप्रदेश के पन्ना (Panna of Madhya Pradesh) में मंगलवार से 3 दिवसीय हीरा निलामी की प्रक्रिया (diamond auction process) चल रही है. इसमें गुजरात, राजस्थान, सूरत, मुंबई से हीरा व्यापारी भाग ले रहे हैं. पहले दिन ही यहां 24 लाख से अधिक के हीरे बिक गए. इस दिन प्रशासन (Administration) की ओर से 82.38 कैरेट के 68 नग हीरे निलामी के लिए रखे गए थे, जिसमें से जिनमें मात्र 14.70 कैरेट के 12 नग हीरे ही नीलाम हो पाए. पहले दिन जितनी उम्मीद जताई गई थी वैसा नहीं रहा.
कलेक्टर संजय कुमार मिश्र (Collector Sanjay Kumar Mishra) ने बताया कि पन्ना जैसे जेम क्वालिटी के हीरे दुनिया में और कहीं भी नही मिलते है. यही कारण है कि इन हीरों को खरीदने के लिए दूर-दूर से व्यपारी आते हैं. यह नीलामी अभी दो दिन और चलेगी और शासन को नीलामी से अच्छे राजस्व के आने की उम्मीद है. तीन दिनों में कुल 355.96 कैरेट के करीब 4 करोड़ 9 लाख 29 हजार 693 कीमत के हीरों नीलामी कराई जाएगी.
रोज सुबह 9 बजे से 11 बजे तक हीरों का निरीक्षण किया जाता है. इसके बाद उनकी बोली शुरू होती है. इस नीलामी में उज्जवल, मैले, एवं औद्योगिक किस्म के सभी हीरे रखे गए हैं. अभी तक नीलामी में 68 नग हीरे कुल 82.38 कैरेट के रखे गए थे, जिसमें 14.70 कैरेट वजन के हीरे 24 लाख 7 हजार 526 रुपये में नीलाम हुए.
पन्ना कलेक्टर का कहना है कि बोली के इच्छुक बाहरी लोगों के आने जाने रुकने , खाने पीने की मदद जिला प्रशासन करेगा. मात्र 5 हजार की अमानत राशि जमा करके कोई भी व्यक्ति बोली में भाग ले सकता है. उथली हीरा खदानों से प्राप्त हीरों की नीलामी संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन पन्ना में कराई जा रही है. पहले दिन कम कैरेट के हीरे निलामी के लिए रखे गए थे. इनकी खरीदे के लिए अधिकतर पन्ना के लोकल व्यापारी ही दिखाई दिए. इसमें किल कुल 69 व्यापारियों ने हिस्सा लिया. अब दूसरे और तीसरे दिन निलामी बढ़ने उम्मीद जताई जा रही है. माना जा रहा है इसमें गुजरात, राजस्थान, सूरत, मुंबई से आने वाले व्यापारी हिस्सा लेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved