इंदौर। वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले में पुलिस को उसके पड़ोसी और पूर्व प्रेमी राहुल नवलानी की तलाश है। उसकी पत्नी को भी आरोपी बनाया गया है। दोनों पर पुलिस ने पांच-पांच हजार का इनाम घोषित किया है, वहीं लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया है ताकि वे देश छोड़कर न जा सकें।
बता दें कि कई टीवी धारावाहिकों में काम कर चुकीं वैशाली ने शनिवार रात साईं बाग कॉलोनी स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मौके से पुलिस ने डायरीनुमा सुसाइड नोट बरामद किया था, जिसमें उसने पड़ोसी राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा नवलानी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। जांच के बाद पुलिस ने राहुल और दिशा पर धारा 306 के तहत केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी गिरफ्तारी की बात पुलिस नहीं कह रही है। राहुल प्लायवुड का बड़ा कारोबार है।
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि वैशाली ठक्कर मामले में दोनों आरोपी राहुल और दिशा नवलानी पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है और लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया है। देशभर के हवाई अड्डों को सूचना भेजी गई है ताकि वे बाहर न जा सकें। वैशाली के मंगेतर से भी संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, यूएस में हैं हालांकि अभी संपर्क नहीं हो सका है। इंदौर पुलिस कमिश्नर का कहना है कि राहुल अपने परिवार के साथ देश छोड़ने की फिराक में है। पुलिस का मानना है कि राहुल काफी संपन्न है, इसीलिए वह देश छोड़कर भाग सकता है। मामले में कई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस की जांच की जा रही है। साथ ही और भी कई बिंदुओं पर जांच जारी है।
दिशा का भाई भी शक के घेरे में
वैशाली ठक्कर मामले में रोहित नाम के तीसरे शख्स की भी एंट्री हुई है। रोहित राहुल की पत्नी का भाई है और उसको भी वैशाली की मौत का जिम्मेदार माना जा रहा है। पुलिस जांच कर रही है। जांच में ये भी सामने आया है कि दिशा भी वैशाली को लेकर गुस्से में रहती थी। दिशा ने वैशाली को उसके घर आने के लिए भी मना कर दिया था। वैशाली के परिजनों का मानना है कि दिशा वैशाली को कई बार धमका भी चुकी थी। दिशा का मानना था कि वैशाली घर बिगाड़ रही है। फोन लगाकर उसने ये भी कहा था कि मेरे पति से दूर रहे। मुंबई में रहकर आई है, अब यहां मेरा घर बिगाड़ रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved