img-fluid

चीनः जिनपिंग को तीसरी बार मिलेगी सत्ता की चाबी, बीजिंग में 14 लाख संदिग्ध गिरफ्तार

October 19, 2022

बीजिंग। चीन (China) में इस सप्ताह कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस के 20वें अधिवेशन (Communist Party Congress 20th session) राजधानी में काफी सख्ती के साथ जारी है। इसमें राष्ट्रपति शी जिनपिंग (President Xi Jinping) को तीसरी बार लगातार सत्ता की चाबी सौंपी जाएगी। इसके लिए बीजिंग (Beijing) की सड़कों पर हर 100 फुट के दायरे में सुरक्षा स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है। यहां तक कि जून के अंत तक देश भर में 14 लाख से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में ले लिया गया ताकि शी के विरोधी किसी प्रदर्शन को अंजाम न दे सकें।

अधिवेशन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि बीजिंग में यह अधिवेशन 22 अक्तूबर तक चलेगा। इस दौरान ऐसे किसी भी व्यक्ति को शहर में प्रवेश करने से रोक दिया है, जिसने एक भी बार कोरोना वायरस संक्रमण वाले क्षेत्र का दौरा किया है। इसके अलावा अधिकारियों को ऐसे लोगों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं, जो सरकार के खिलाफ किसी भी तरह के षड़यंत्र का हिस्सा हैं।


साथ ही अधिकारियों को मेल करने वाले सभी लोगों की आईडी की जांच करने को कहा गया है। पूरे बीजिंग को एक किले में तबदील कर दिया गया है, ताकि अधिवेशन के दौरान किसी भी तरह की कोई परेशानी पैदा न हो सके। ली वेन्गे नामक एक शख्स ने बताया कि जब तक यह अधिवेशन खत्म नहीं हो जाता, तब तक यहां सख्त सुरक्षा और अतिरिक्त स्वयंसेवकों की तैनाती रहेगी।

जिनपिंग को मिलेंगी असीमित शक्तियां
हर पांच साल में होने वाले इस अधिवेशन को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की कांग्रेस कहा जाता है। वैश्विक राजनीतिक, कूटनीतिक और सामरिक हितों को चीन प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है। 16 अक्तूबर से एक सप्ताह के लिए पार्टी के लगभग 2,300 प्रतिनिधि बीजिंग के ग्रेट हाल आफ पीपुल में जुटे हैं। इनमें से करीब 200 को कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के लिए चुना जाना है। इसी कांग्रेस में शी जिनपिंग को लगातार तीसरे कार्यकाल में देश का नेतृत्व करने का अधिकार देते हुए उन्हें असीमित शक्तियां सौंपी जाएंगी।

Share:

गांधीनगर में जुटेंगे 100 देशों के लोग, डिफेंस एक्‍सपो में देखेंगे DRDO की ताकत

Wed Oct 19 , 2022
नई दिल्ली। गुजरात (Gujarat) के गांधीनगर (Gandhinagar) में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) (Defense Research and Development Organization (DRDO)) द्वारा आयोजित 12वें डिफेंस एक्‍सपो (12th Defense Expo) में स्वदेशी हथियारों, रक्षा उपकरणों और तकनीकों का प्रदर्शन होगा। डीआरडीओ द्वारा विकसित किए गए 430 से अधिक रक्षा उपकरणों तथा हथियारों की ताकत का गवाह दुनिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved