जिलॉन्ग। यूएई (UAE) के लेग स्पिनर (leg spinner ) कार्तिक मयप्पन (karthik meiyappan) ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ (against Sri Lanka) 2022 टी20 विश्व कप (2022 T20 World Cup) की पहली हैट्रिक (first hat-trick) ली।
मयप्पन ने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर भानुका राजपक्षे को कैच कराकर पहला विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने अगली गेंद पर चरित असलांका को आउट किया। मयप्पन ने श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को क्लीन बोल्ड कर अपनी हैट्रिक पूरी की। मयप्पन ने चार ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए।
मयप्पन ब्रेट ली (2007), कर्टिस कैंपर (2021), वानिंदु हसरंगा (2021) और कैगिसो रबाडा (2021) के बाद टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले पांचवें गेंदबाज बन गए हैं।
मैच की बात करें तो इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन बनाए।
श्रीलंका की तरफ से पाथुम निसांका ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 74 रन बनाए। निसांका के अलावा धनंजय डीसिल्वा ने 33 और कुशल मेंडिस ने 18 रन बनाए।
यूएई की ओर से कार्तिक मय्यपन ने तीन, जहूर खान ने 2, अयान अफजल खान और आर्यन लाकरा ने 1-1 विकेट लिया।
बता दें कि टी-20 विश्व कप 2022 में श्रीलंका की शुरूआत खराब रही है। श्रीलंका को पहले मैच में नामीबिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved