जबलपुर। जबलपुर में महाकौशल कॉलेज के छात्र अब पढाई के साथ-साथ कैंटीन भी संचालित करेंगे। लंबे समय से मांग की जा रही थी कि स्टूडेंटों के लिए कैंटीन शुरू की जाए, लेकिन प्राचार्या ने इस और ध्यान नहीं दिया। इस से नाराज होकर स्टूडेंटों ने अपनी खुद की कैंटीन शुरू कर दी है।महाकौशल कॉलेज स्टूडेंट अब पढ़ाई के साथ अपनी कैंटीन भी संचालित करेंगे। छात्रों की कैंटीन में समोसे, आलू ब?े, चाय, पकौड़े उपलब्ध रहेंगे। यह कॉलेज में पढऩे आने वाले छात्रों दिए जाएंगे।
छात्रों को कहना है कि कॉलेज में लंबे समय से कैंटीन की मांग की जा रही है, कई मर्तबा प्रिंसिपल को ज्ञापन भी दिया जा चुका है। पर छात्रों के हितों के लिए कॉलेज प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया।महाकौशल कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ छात्रों का अनोखा प्रदर्शन किया। यहां पर छात्रों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर गैसभट्टी जलाकर समोसा बनाया और फिर 10-10 रुपए में छात्रों को बेचे। छात्रों का कहना है कि जब तक कैंटीन संचालित नहीं होगी तब तक रोजाना इस तरह से कॉलेज के बाहर स्टाल लगाकर स्वयं ही नाश्ता बनाएंगे और फिर छात्रों को देंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved