• img-fluid

    मंगल पुष्य नक्षत्र आज…बाजारों में होगी धन वर्षा

  • October 18, 2022

    • दो करोड़ के सोना-चांदी कारोबार का अनुमान-लखेरवाड़ी व पटनी बाजार सहित अन्य बाजार सजे-शुभ मुहूर्त में नए वाहन सहित अन्य सामानों की हो रही खरीदी

    उज्जैन। आज मंगलवार के दिन पुष्य नक्षत्र आया है। सराफा सहित अन्य व्यवसायियों को मंगल पुष्य नक्षत्र के शुभ मुहूर्तों में आज धन वर्षा की उम्मीद है। लखेरवाड़ी व पटनी बाजार में सराफा व्यवसायियों ने आज के लिए बाजार रंग-बिरंगी लाईटों से सजाया है। सुबह से अलग-अलग मंगल पुष्य नक्षत्र के शुभ मुहूर्त में खरीदी होने लगी है।
    आज मंगलवार को मंगल पुष्य नक्षत्र के लिए बाजारों में सुबह से रौनक दिखाई दे रही है। व्यवसायियों को आज बंपर खरीदारी होने की उम्मीद है, क्योंकि पुष्य नक्षत्र के कारण इस दिन खरीदी गई वस्तुओं का स्थायित्व ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक महत्वपूर्ण माना गया है। इस दिन ज्वेलरी की सबसे अधिक खरीददारी होने की बात सराफा व्यवसायी कर रहे हैं। मंगल पुष्य नक्षत्र के विभिन्न शुभ मुर्हूतों में आज सोना, चांदी जमीन, घर आदि खरीदना शुभ माना जाता है। सराफा बाजार में आज मंगल पुष्य नक्षत्र से अच्छा-खासा व्यापार होने की उम्मीद जताई जा रही है।


    यही कारण है कि कल देर रात तक लखेरवाड़ी और पटनी बाजार में सोना-चांदी की दुकानों की व्यापारी सजावट करते रहे। हालांकि इस बार पुष्य नक्षत्र पर बाजार में रेड कारपेट नहीं बिछाया गया है, लेकिन दुकानों और पूरे बाजार में सुंदर लाइटिंग की गई है। इधर पुष्य नक्षत्र के चलते आज हर व्यापारी नए बही खाते भी खरीदेंगे। कमरी मार्ग स्थित दुकानों पर आज सुबह से व्यापारी नए बही खाते खरीदने पहुंच रहे हैं। आज के दिन नए बही खातों की खरीदी को शुभ माना जाता है। इसके अलावा मकान और नई प्रॉपर्टी के भी आज हजारों सौदे होंगे। पुष्य नक्षत्र में आज इलेक्ट्रॉनिक बाजार में भी अच्छे व्यवसाय की उम्मीद जताई जा रही है। ब्रांडेड कंपनियों के इलेक्ट्रॉनिक आयटमों पर आज कंपनियां ऑफर भी दे रही है। आम दिनों के मुकाबले आज चार से पांच गुना अधिक व्यवसाय का अनुमान लगाया जा रहा है। इसी तरह वाहन बाजार में भी कार और बाईक की बुकिंग पिछले साल की तुलना में डेढ़ गुना अधिक हुई है। शहर के लोगों ने पुष्य नक्षत्र की खरीदी के लिए 50 से अधिक कारें और 175 से अधिक बाईक की बुकिंग कराई है।

    आज सुबह 5:22 से कल सुबह 8:02 बजे तक पुष्य नक्षत्र
    ज्योतिषाचार्य पं. अमर डब्बावाला ने बताया कि आज कार्तिक मास के कृष्णपक्ष की अष्टमी तिथि पर मंगल पुष्य नक्षत्र आरंभ हो गया है। यह कल दूसरे दिन बुधवार को सुबह 8:02 बजे तक रहेगा। इस दिन नई वस्तु, जमीन-मकान की खरीददारी, वाहन, स्वर्ण आभूषण आदि खरीदने पर शुभ फल की प्राप्ति होती है और स्थायित्व बना रहा रहता है। इस दिन नया व्यापार शुरू करना शुभ होता है। उन्होंने बताया कि आज प्रात: 9:30 से 11:00 और 11:00 से दोपहर 12:30 तथा इसके उपरांत 2:30 बजे तक व इसके बाद 3:50 से 5:00 बजे तक खरीदी के विशेष शुभ मुहूर्त रहेंगे।

    चांदी के सिक्के, मूर्तियां और शादी की खरीदारी भी
    सराफा व्यवसायी संजय सोनी ने बताया कि पुष्य नक्षत्र में आज सराफा बाजार में दो करोड़ से अधिक का व्यवसाय होने का अनुमान है, क्योंकि आज सुबह सोना 24 कैरेट के दाम 52 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम, चांदी 57 हजार 700 रुपए प्रति किलो खुले हैं। आज के दिन ज्वेलरी के साथ-साथ चांदी के सिक्के और प्रतिमाओं की विशेष मांग को देखते हुए स्टॉक रखा गया है। 10 ग्राम चांदी के सिक्के के भाव 630 रुपए हैं। इन्होंने बताया कि पुष्य नक्षत्र में वह लोग भी आज ज्वेलरी खरीदेंगे जिनके यहां विवाह होने वाले हैं। कल देर रात तक बाजार को लाईट से सजाया गया और आज जोरदार कारोबार की आशा है।

    Share:

    कमजोर वर्ग को मदद करना प्रमुख लक्ष्य : महापौर

    Tue Oct 18 , 2022
    कालिदास अकादमी में हुई महापौर पंचायत में लोन बांटे गए तथा कार्यक्रम हुआ उज्जैन। महापौर मुकेश टटवाल ने कल कहा कि गरीब वर्ग को मदद करना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए जिससे कि सरकारी योजनाओं का लाभ सही वर्ग को मिल सके। महापौर मुकेश टटवाल ने कल दोपहर में कालिदास अकादमी में फुटपाथ पर व्यापार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved