img-fluid

रेलवे स्टेशन से मछलीपुल तक डेढ़ किलोमीटर तक बनाई जाएगी सड़क

October 18, 2022

सीहोर। शहर में विकास कार्य जारी है। इसको र तार देने के लिए विधायक सुदेश राय के मु य आतिथ्य में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने रेलवे स्टेशन से मछली पुल तक जाने वाले करीब डेढ़ किलोमीटर डामरीकरण कार्य के लिए भूमि पूजन किया। इस मौके पर उपस्थित क्षेत्रवासियों ने विधायक श्री राय और नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर का आभार व्यक्त किया है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस मार्ग के निर्माण कार्य के लिए लंबे समय से मांग की जा रही थी, सोमवार को इस मार्ग के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष अधिक बारिश के कारण कई मार्ग खस्ताहाल हो गए है। इनके निर्माण कार्य को लेकर विधायक और नपाध्यक्ष द्वारा कार्य योजना बनाकर जहां पर भी शहरवासियों की मांग होती है, वहां पर बिना भेदभाव के कार्य किए जाते है। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि विधायक श्री राय के द्वारा शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में तब्दील किया जा रहा है। नगरीय क्षेत्र सीहोर में हाउसिंग बोर्ड से चौपाल सागर तक, सैकड़ाखेड़ी रोड, बड़ी नदी चौराहे पर पुल, सड़कों पर आकषर्क विद्युत सज्जा, अस्पताल में संसाधनों की बढ़ोतरी सहित सड़कों के निर्माण प्राथमिकता से पूर्ण किया गया है।


जिससे हमारा शहर सौंदर्यपूर्ण हो गया है। सोमवार को जिस डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन किया जा रहा है। करीब 65 लाख लागत से आकर्षक डामरीकरण के अलावा सड़क के किनारे पेवर ब्लाक लगाए जाएंगे, जिससे शहर को धूल से तो मुक्ति मिलेगी ही साथ ही शहर को सुन्दरता प्रदान होगी। भूमिपूजन के दौरान नगर पालिका सीएमओ योगेन्द्र पटेल, पूर्व नपाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, भाजपा के वरिष्ठ नेता मानसिंह पवार, अशोक राठौर, मोहन चौरसिया, प्रदीप बिजोरिया, नपा उपाध्यक्ष विपिन शास्ता, मुकेश मेवाड़ा, अजय पाल राजपूत, संतोष शाक्य, राजेश मांंझी, नरेन्द्र राजपूत, प्रदीप गौतम, अरुण मालवीय, सपना मालवीय, रवि नागले, लोकेन्द्र वर्मा, आशीष पचौरी, राजेश परिहार आदि शामिल थे।

Share:

EOW की टीम दिल्ली रवाना के पदाधिकारियों से मिलेगी, दिल्ली में बिशप पीसी सिंह के कमरे की करेगी जांच

Tue Oct 18 , 2022
जबलपुर। करोड़ों रुपए की मिशनरी जमीनों और स्कूलों की फीस हड़पने वाले जेल में बंद बिशप पीसी सिंह पर ईडब्ल्यू एक और शिकंजा कसने जा रही है। जबलपुर ईडब्ल्यू की टीम चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के दिल्ली स्थित भवन में सिंह के कमरे की जांच करने के लिए रवाना हुई है। टीम मंगलवार को सीएनआई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved