नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया (Australia) में टी-20 वर्ल्ड कप शुरू हो गया है और पहले ही मैच में दुनिया (World) को उलटफेर देखने को मिला है. नामीबिया ने श्रीलंका (Namibia Sri Lanka) को हराकर हर किसी को चौंका दिया है, लेकिन इस उलटफेर (reversal) से एक ऐसा समीकरण बनता दिख रहा है जो टीम इंडिया (team india) की टेंशन बढ़ा सकता है. क्योंकि अभी क्वालिफाइंग राउंड (qualifying round) से होते हुए सुपर-12 स्टेज की टीमें तैयार होनी हैं, ऐसे में यह समीकरण आगे बन सकता है.
कैसे तैयार होगी सुपर-12 की टीमें?
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फॉर्मेट को देखें तो क्वालिफाइंग राउंड में ग्रुप-1 की विजेता और ग्रुप-2 की उप-विजेता टीम अफगानिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड वाले ग्रुप-ए में जाएगी. जबकि क्वालिफाइंग राउंड की ग्रुप-2 की विजेता और ग्रुप-1 की उप-विजेता टीम भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका वाले ग्रुप-बी में जाएगी.
श्रीलंका की हार ने कैसे बदली तस्वीर
नामीबिया के हाथों श्रीलंका को मिली हार ने समीकरण (equation) को बदल दिया है. श्रीलंका को अभी नीदरलैंड्स और यूएई के खिलाफ खेलना है, अगर वह दोनों मैच जीतता है तो ग्रुप-1 में दूसरे नंबर पर रहेगा. ऐसे में श्रीलंका की एंट्री सुपर-12 के ग्रुप-बी में हो सकती है. दूसरी ओर वेस्टइंडीज़ के भी पूरे चांस हैं कि वह अपने ग्रुप में टॉप पर रहे और ऐसे में उसकी एंट्री भी ग्रुप-बी में ही हो सकती है.
ग्रुप ऑफ डेथ में फंसी टीम इंडिया?
यानी श्रीलंका और वेस्टइंडीज़ जैसी धांसू टीमें सुपर-12 में भारत के ग्रुप में हो सकती हैं. अभी तक ग्रुप-ए को ग्रुप ऑफ डेथ माना जा रहा था, लेकिन अब समीकरण बदल सकते हैं. क्योंकि इसी समीकरण से अगर सुपर-12 का ग्रुप-बी तय होगा तो इसमें भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश(Pakistan, Bangladesh), साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज़ हो सकते हैं.
ऐसे में टीम इंडिया के लिए सुपर-12 की चुनौती को पार करते हुए सेमीफाइनल तक पहुंचना आसान नहीं होगा. क्योंकि पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका की मुश्किल के अलावा यहां अब टी-20 स्पेशलिस्ट वेस्टइंडीज़ और एशिया कप चैम्पियन श्रीलंका भी होंगी.
टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले (भारतीय समयानुसार):
• 23 अक्टूबर बनाम पाकिस्तान, दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न
• 27 अक्टूबर बनाम ग्रुप-ए रनरअप, दोपहर 12.30 बजे, सिडनी
• 30 अक्टूबर बनाम साउथ अफ्रीका, शाम 4.30 बजे, पर्थ
• 2 नवंबर बनाम बांग्लादेश, दोपहर 1.30 बजे, एडिलेड
• 6 नवंबर बनाम ग्रुप-बी विनर, दोपहर 1.30 बजे, मेलबर्न
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved