img-fluid

नाव पलटने से मंदसौर में 5 महिलाओं की मौत

October 17, 2022


मंदसौर । मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में (In Mandsaur District of Madhya Pradesh) नाव पलट जाने से (Due to Boat Capsizing) पांच महिलाओं की मौत हो गई (Five Women Died) । सभी के शव (All Dead Bodies) बरामद कर लिए गए हैं (Have been Recovered) । मृतकों के परिजनों को प्रशासन ने चार-चार लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है।


मिली जानकारी के अनुसार शामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम तोलाखेड़ी की महिलाएं मजदूरी करने गांधी सागर जलाशय के बैकवाटर को पार कर खेतों में गई थी। जब शाम को वापस लौट रही थी तभी उनकी नाव असंतुलित होकर पलट गई। इसमे सवार पांच महिलाएं, एक बालिका व एक पुरुष नदी में डूब गए। इनमें से बालिका रानू गायरी, भैरुलाल तैरकर बाहर निकल आए, जबकि पांच महिलाएं डूब गईं।

कलेक्टर गौतम सिंह ने बताया है कि सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के गांव तोलाखेड़ी गांव में पानी में पांच लोग डूबे थे। जिन को ढूंढने का कार्य कल शाम से ही लगातार जारी था। रेस्क्यू दल ने आज (सोमवार) सुबह से फिर ढूंढने का कार्य शुरू किया। पांचवा शव भी रेस्क्यू दल को मिल गया है। अत: रेस्क्यू दल का बचाव कार्य संपन्न हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार मृतकों के परिवारजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Share:

सौरव गांगुली के लिए ममता ने की बैटिंग! PM मोदी से कहा- हुआ अन्याय, ‘दादा’ को बचाओ

Mon Oct 17 , 2022
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से छुट्टी के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमत्री ममता बनर्जी ने खुलकर बंगाल के महाराज के लिए बैंटिग की है. सोमवार को उत्तर बंगाल रवाना होने के पहले ममता बनर्जी ने सौरव गांगुली को बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हटाये […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved