सीहोर। मयंक अवस्थी पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी एव थाना प्रभारी को आपरेशन प्रहार के तहत अवैध शराब माफियाओ एव नशा कारोबार मे लिप्त अपराधियो पर स त कार्यवाही हेतु लगातार सशक्त दिशा निर्देशन दिया जा रहा है। सभी अनुविभागीय अधिकारी एव थाना प्रभारीयो ने प्राप्त दिशा निर्देशो के अनुक्रम मे नशा माफियाओं एव अवैध शराब के कारोबारियो मे लिप्त अपराधियो के विरूध्द निरंतर वैधानिक एव प्रभावी कार्यवाही कर विभिन्न धाराओ मे अपराधियो के विरूध्द प्रकरण दर्ज किये जा रहे है।साथ ही नशा मुक्त अभियान के तहत जन जागरूता हेतु सीहोर पुलिस द्वारा नागरिको, बच्चो, छात्र छात्राओ, महिलाओ से विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से संवाद कर नशे से होने वाले हानियो एव दुष्परिणामो से अवगत करा रहे है। नशे की आदत से दुर रहने एव आस पड़ोस एव समाज को प्रेरित करने के लिये संकल्प दिलाया जा रहा है।
122 सार्वजनिक स्थानो एव ढाबो पर लगातार दबिश एव चैकिग की गई
रविवार को विभिन्न थानो की पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियो के दिशा निर्देशन में अवैध गतिविधियो की सूचना पर कार्यवाही करते हुये अपने अपने थाना क्षेत्र के कुल 122 सार्वजनिक स्थानो एव ढाबो पर लगातार दबिश एव चैकिग की गई । पुलिस के इस दबिश के परिणाम स्वरूप क्षेत्र मे सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 26 व्यक्तियो एव अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त 11 आरोपियो के विरूध्द कुल 37 आरोपियो के विरूध्द आबकारी अधिनियम के विभिन्न धाराओ मे तहत अपराध दर्ज कर कुल 50 लीटर कीमती करिबन 16000 रूपये की अवैध शराब जप्त कर आरोपियो को गिर तार किया गया। थाना जावर ने मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हूय़े आरोपी के मकान के बगल से गांजा के कुल 04 पौधे वजनी 06 किलो 200 ग्राम कीमती करिवन 31000 रूपये विधिवत जप्त कर आरोपी के विरूध्द एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओ मे प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिर तार किया।
10 व्य़क्तियो के विरुध्द प्रकरण दर्ज किये गये
सीहोर पुलिस द्वारा लगातार नशा मुक्ति अभियान के तहत लगातार जिले के सार्वजनिक स्थानो की सघन चैकिग की जा रही है। जन जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लागो से लगातार अपील कर रही है कि सार्वजनिक स्थानो पर धुम्रपान न करे न करने दे इसके उपरान्त भी सार्वजनिक स्थानो पर धुम्रपान करने पाये जाने पर जिले मे कुल 10 व्य़क्तियो के विरुध्द प्रकरण दर्ज किये गये। सीहोर पुलिस के विभिन्न थानो द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र के मु य मार्गो चोराहो पर चैकिग पाईन्टस लगाकर ब्रेथ एनालाईज उपरकरण से नशे की हालत मे वाहन चलाने वाले व्यक्तियो को चेक कर नशे मे पाये जाने पर प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved