सिरोंज। शनिवार की देर रात्रि में सिरोंज- भोपाल रोड पर ग्राम औरखेडी पर भीषण कार दुर्घटना होने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दो की हालत नाजुक बताई जा रही है इन दोनों का भोपाल में उपचार हो रहा है, तीसरे युवक को कम चोट आई थी इस वजह से उसका इलाज नगर के निजी अस्पताल में ही चल रहा है। कहते हैं मौत बुलाती है इस बात को इस घटना ने भी सिद्ध कर दिया रवि यादव उम्र 24 साल पॉलिटिक कॉलेज के सामने छोटा सा ढाबा चलाता है वहां सो गया रहा था उसको रात्रि में 11:00 बजे के करीब उठाकर तीन दोस्त अपने साथ शमशाबाद लेकर जा रहे थे । तभी कार अनियंत्रण होकर ग्राम औरखेडी पर बिजली के ट्रांसफार्मर में इतनी तेज गति से टकराई की इंजन भी चकनाचूर हो गया गाड़ी के बाकी पाट्र्स भी ताश के पत्तों की तरह बिखर गए जिनको देखकर अंदाजा लगा सकता है कि काफी तेज गति में कर होगी उसको चालक संभाल नहीं पाया गनीमत रही कि जिस समय कार ट्रांसफार्मर से टकराई थी उस समय उसकी बिजली सप्लाई बंद की खेती के लिए उपयोग होने वाला ट्रांसफार्मर था नहीं तो कार में आग भी लग सकती थी ।
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद हंड्रेड डायल एवं पुलिस पहुंची इसके बाद इन सभी को अस्पताल लाया गया जहां से रवि को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया बाकी को रेफर कर दिया थाना प्रभारी बृजेश भार्गव ने बताया कि कार दुर्घटना में रवि यादव उम्र 24 साल की मृत्यु हो गई एवं रजत सक्सेना, संजीव सिंह को भी गंभीर चोटें आई हैं। इन दोनों का इलाज भोपाल के निजी अस्पताल में चल रहा है , राजेश पटेल का नगर के निजी अस्पताल में ही हो रहा है कम चोटें आई है। अभी हमने मर्ग कायम कर के मामले को जांच में लिया है। चारों कार से शमशाबाद जा रहे थे, इनके एक दोस्त का कोई विवाद हो गया था उसकी सहायता करने के लिए चारों जा रहे थे पर इनको भी पता नहीं था कि इनको भी दूसरों की सहायता की जरूरत पड़ेगी । शनिवार को रात 11:00 बजे के करीब चारों कार से शमशाबाद के लिए निकले तभी रास्ते में इनकी कार अनियंत्रित होकर बिजली के ट्रांसफार्मर से टकरा गई। जिस हालत में कार मिली है उसकी हालत को देखकर हर कोई दंग है बुरी तरह से कार क्षतिग्रस्त हो गई जगह-जगह कार के टुकड़े पड़े हुए इंजन भी टूट गया टायर भी टूट कर निकल गए जिस हालत में कार बची है उसको देखकर ऐसा लग रहा है कि बाकी तीन कैसे बच गए लेकिन कहते हैं मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved