img-fluid

वैशाली को परेशान कर रहा था शादीशुदा पड़ोसी! सुसाइड नोट ने खोले कई राज

October 17, 2022

नई दिल्ली। वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) के सुसाइड से टेलीविजन दुनिया(television world) में सनसनी फैल गई है. 16 अक्टूबर रविवार को वैशाली ने पंखे से फंदा लगाकार आत्महत्या (suicide) कर ली. माना जा रहा है कि वैशाली के सुसाइड का जिम्मेदार उनका बॉयफ्रेंड (boyfriend) है, जिससे पिछले साल ही उनकी मंगनी हुई थी. उनके सुसाइड नोट (Suicide note) में सही मायनों में क्या लिखा है, ये तो साफ नहीं हो पाया है. लेकिन पुलिस के मुताबिक वैशाली ने सुसाइड नोट में अपनी आत्महत्या की वजह का जिक्र किया है.

टूटे रिश्ते और दिल से मजबूर थीं वैशाली
इंदौर पुलिस कमिश्नर हरि नारायण मिश्र (Police Commissioner Hari Narayan Mishra) ने बातचीत में कहा कि वैशाली के पास से सुसाइड नोट बरामद किया गया है. उस सुसाइड नोट में उस शख्स का नाम दर्ज है, जिसकी वजह से उन्होंने ऐसा कदम उठाया. पुलिस के मुताबिक वो शख्स परिवार का ही कोई जानकार है और उसी इलाके में रहता है, जहां वैशाली और उनका परिवार रहता है. वो एक शादीशुदा इंसान है. उस शख्स के ही हैरेस करने पर वैशाली खुदकुशी करने पर मजबूर हुईं.



ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वैशाली का एक ऐसे शख्स से रिश्ता था, जो पहले से ही कमिटेड था. कमिश्नर ने बताया कि वैशाली से जुड़ी कई चीजों को जब्त किया गया है. जिसमें उनकी डायरी भी शामिल है. वैशाली की डायरी में कई बातें ऐसी लिखी हैं, जो इस केस से ताल्लुक रखती हैं. वैशाली ने डायरी में अपने डिप्रेशन से जुड़ी बातें भी लिखी हैं, वहीं कुछ ऐसे लोगों के नाम भी लिखे हैं, जो सुसाइड से जुड़े माने जा रहे हैं. कमिश्नर ने बताया कि परिवार ने अभी तक किसी पर शक नहीं जताया है. परिवार के कई सदस्यों के स्टेटमेंट अभी रिकॉर्ड किए जाना बाकी है.

वैशाली केस की जांच जारी
वैशाली के आत्महत्या केस की जांच अभी जारी है. अभी तक पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज नहीं किया है. पुलिस का कहना है कि एक बार सभी तथ्यों पर पूरी तरह से जांच की जाएगी, उसके बाद ही कोई एक्शन लिया जाएगा. वैशाली के शव को पोस्टमार्टम (post mortem) के लिए भेज दिया गया है. आपको बता दें कि वैशाली ठक्कर ने ये रिश्ता क्या कहलाता है से टीवी की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद एक्ट्रेस ने कई टीवी सीरियल्स किए, जिसमें ससुराल सिमर का भी शामिल था.

वैशाली लाइफ में फेम कमाना, हमेशा कुछ करते रहना चाहती थीं. उनका खुद के नाम से एक यूट्यूब चैनल भी था जिस पर वे कॉमेडी, लाइफस्टाइल से जुड़े कई वीडियोज पोस्ट किया करती थीं. वैशाली व्लॉग वीडियो भी बनाया करती थीं. उन्होंने अपने थाईलैंड ट्रिप की वीडियो को उस पर पोस्ट किया था. उनके 90 हजार से भी ज्यादा सब्सक्राइबर थे. वैशाली के पिता और भाई दोनों बिजनेसमैन हैं. वैशाली मध्य प्रदेश में ही पली-बढ़ी हैं. वहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई कम्प्लीट की है. इसके बाद वो एक्ट्रेस बनने मुंबई आई थीं.

Share:

महंगाई से पूरी दुनिया भर में मचा हाहाकार, पेरिस की सड़कों पर उतरे हजारों लोग

Mon Oct 17 , 2022
पेरिस । पूरी दुनिया में बढ़ती महंगाई (rising inflation) को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. दुनिया के अमीर देशों में शुमार किए जाने वाले फ्रांस (France) सहित ज्यादातर यूरोपीय देशों (European countries) में भी लोग लगातार बढ़ रही महंगाई के कारण परेशान हैं. बढ़ती महंगाई के विरोध में रविवार को हजारों लोग पेरिस (Paris) की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved