img-fluid

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की वोटिंग प्रक्रिया में हुआ बड़ा बदलाव

October 16, 2022

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव (congress president election) का काउंट डाउन शुरू हो गया है. सोमवार सुबह 10 बजे से वोटिंग प्रक्रिया (voting process) शुरू हो जाएगी. इससे पहले शनिवार को केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (Central Election Authority) ने दोनों प्रत्याशियों मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर (Mallikarjun Kharge and Shashi Tharoor) के चुनाव एजेंट के साथ मीटिंग की और पूरी वोटिंग प्रक्रिया (voting process) से अवगत कराया. इस दौरान शशि थरूर के एजेंट ने वोटिंग के सिस्टम पर सवाल उठाए तो CEA ने रविवार को तत्काल बड़ा बदलाव कर दिया है. इस पर दोनों कैंडिडेट ने सहमति भी दे दी है.

सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी ने शनिवार को दोनों उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सभी चुनाव पीआरओ की एक बैठक बुलाई थी, इसमें मतदान प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई. इस दौरान इलेक्शन अथॉरिटी ने बताया कि डेलिगेट्स को अपनी पसंद के उम्मीदवार के आगे ‘1’ लिखना होगा, उसके बाद बैलेट पेपर फोल्ड करके उसे बैलेट बॉक्स में डालना होगा. इस पर थरूर के प्रतिनिधि ने प्रक्रिया पर सवाल उठाए.


थरूर की टीम का कहना था कि इससे भ्रम पैदा हो सकता है, क्योंकि बैलेट पेपर में खड़गे का सीरियल नंबर 1 है और इससे ऐसा लग रहा है कि अथॉरिटी सीरियल नंबर 1 चुनने के लिए कह रहा है. अगर इस चुनाव में तीन उम्मीदवार होते, तब नियमानुसार आम तौर पर प्रतिनिधियों को वरीयता 1 और 2 को चिह्नित करने की जरूरत होती है, लेकिन इस चुनाव में सिर्फ दो उम्मीदवार हैं. थरूर की टीम की आपत्ति को इलेक्शन अथॉरिटी ने गंभीरता से लिया और रविवार को बड़ा बदलाव किया. अब चुनाव में हिस्सा लेने वाले डेलिगेट्स को ‘1’ लिखने की बजाय उम्मीदवार के आगे ‘A’ टिक मार्क करना होगा. फिलहाल, चुनाव प्राधिकरण ने ये मामला सुलझा दिया है.

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में 17 अक्टूबर को मतदान होगा. सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. इसमें कांग्रेस डेलिगेट्स वोट कर सकेंगे. कांग्रेस की मौजूदा अध्यक्ष सोनिया गांधी, AICC महासचिव, राज्य प्रभारी, सचिव और संयुक्त सचिवों के साथ सुबह 24 अकबर रोड यानी कांग्रेस हेडक्वॉर्टर में वोट डालेंगे. कांग्रेस मुख्यालय के साथ-साथ देशभर में मौजूद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तरों में वोटिंग होगी.

कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी (CEA) के सदस्य ने बताया कि चुनाव में 36 पोलिंग स्टेशन, 67 बूथ होंगे. इसमें से 6 बूथ यूपी में होंगे. कहा गया है कि 200 वोट्स के लिए एक बूथ बनाया गया है. वहीं, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल राहुल गांधी समेत करीब 47 लोग कर्नाटक के बेल्लारी में वोटिंग करेंगे. यहां कैंप स्थल पर अलग से बूथ बनाया जाएगा.

Share:

बॉलीवुड के लिए मप्र बन रहा आकर्षण का केंद्र, 5 साल में हो चुकी है इतनी फिल्मों की शूटिंग

Sun Oct 16 , 2022
भोपाल। मध्य प्रदेश के आकर्षक स्थानों (Attractive places of Madhya Pradesh) की मेजबानी, गंतव्यों में विविधता और अनुकूल सरकारी नीतियां – इन सभी कारकों ने मध्य प्रदेश को शो-बिज उद्योग (showbiz industry) के लिए फिल्म शूटिंग के लिए पसंदीदा विकल्प (preferred option) के रूप में उभरने में मदद की है। सरकारी अधिकारियों के अनुसार, पिछले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved