चंडीगढ़: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के नाम से बीते जून माह से फेसबुक पर खोले गए अकाउंट पर पिछले कई दिनों से हथियारों की बिक्री के विज्ञापन प्रसारित किए जा रहे हैं. इन विज्ञापनों में खतरनाक हथियारों के वीडियो और फोटो पोस्ट किए गए हैं. साथ ही मोबाइल और वाट्सऐप नंबर भी शेयर किए गए हैं और लिखा है कि देसी कट्टा या विदेशी पिस्टल किसी भी हथियारों के लिए संपर्क करें. यह एक पब्लिक ग्रुप है और सभी के लिए फेसबुक पर विजिबल है. करीब 19 सप्ताह पहले खोले गए इस ग्रुप में 7 हजार से ऊपर मेंबर हैं. ग्रुप में कई लोगों के नाम से हथियारों के को बेचने की पेशकश की गई है.
एक पोस्ट पर लिखा है, ‘राम राम मेरे सभी भाइयों, मैं आपका राजू राज. जैसा कि आपको पता है, हमारी गैंग हथियार सप्लाई करती, जिस भाई को हथियार लेना है कॉल करें. माय वाट्सऐप नंबर 6266648320 ओके. हमारे पास सारे हथियार उपलब्ध हैं.’
एक और पोस्ट में लिखा है, ‘हमारे पास सभी तरह का माल मिलता है, जैसे कट्टा, पिस्टल, राइफल. वाट्सऐप नंबर 9144357727.’ एक अन्य पोस्ट में भी हथियारों के साथ एक युवक ने अपना फोटो डाला है और लिखा है, ‘नमस्कार!! जिस भाई को देसी कट्टा, पिस्टल या कोई सामान चाहिए मुझसे बात करे. 6 महीने की वारंटी है. सम्पर्क करें 8260813465 या मैसेज करें. 2000 रुपए डिलीवरी चार्ज, फोन पे या गूगल पे जमा करना होगा. हम अपने डिलीवरी बॉय से होम डिलीवरी कराएंगे.’
ग्रुप में इस तरह की पोस्ट 7 अक्टूबर से लगातार डाली जा रही हैं. अंतिम पोस्ट 14 अक्टूबर की रात को डाली गई है. इससे पहले गैंगस्टरों ने सोशल मीडिया पर ऑनलाइन भर्ती का विज्ञापन दिया था बंबीहा ग्रुप ने गैंगस्टरों की ऑनलाइन भर्ती के लिए फेसबुक पर एक विज्ञापन डाला था, जिसमें कहा गया था कि जो भाई गैंग से जुड़ना चाहते हैं वे 77400-13056 नंबर पर वाट्सऐप कर सकते हैं. ग्रुप में उन खबरों की वीडियो क्लिप भी शेयर की गई हैं, जो मूसेवाला हत्याकांड से जुड़ी हुई हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved