img-fluid

दीपावली से पहले कोरोना मुक्त हुआ उज्जैन

October 16, 2022

  • होम आइसोलेशन में उपचार करा रहा एक मरीज भी एक दिन पहले ठीक हुआ

उज्जैन। जिले में कोरोना की तीसरी लहर की दीपावली पर्व से पहले बिदाई हो गई है। एक दिन पहले तक होम आइसोलेशन में एक मरीज का उपचार चल रहा था। वह भी ठीक हो गया। इसी के साथ इस वर्ष दूसरी बार उज्जैन कोरोना मुक्त हुआ है। कल भी 14 सेंपलों की जांच की गई, जो सभी नेगेटिव पाए गए। कोरोना वायरस नियंत्रण जिला नोडल अधिकारी डॉ. एच.पी. सोनानिया ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर का असर जिले में अब जाकर कमजोर पड़ा है। परसों तक जिले में कोरोना का मात्र एक मरीज था, होम आइसोलेशन में था और वह भी ठीक हो गया। इसी के साथ कल रात 14 संदिग्ध लोगों के सेंपल कोरोना जांच के लिए लाए थे, लेकिन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई।


उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए कोविड डेडिकेटेड माधव नगर तथा अन्य अस्पतालों के अलावा कोविड डेडिकेटेड हेल्थ सेंटरों पर 1033 बेड तैयार रखे गए थे ताकि किसी भी तरह की स्थिति से निपटा जा सके और मरीजों को कोरोना का उपचार तत्काल मिल सके। यह सारे बेड खाली हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना महामारी के आरंभ से अब तक 24 हजार 569 मरीज मिले हैं और 7 लाख 50 हजार 786 संदिग्धों के सेंपलों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 24 हजार 391 मरीज उपचार के बाद ठीक हुए हैं। वहीं कोरोना की दूसरी लहर तक जिले में 172 मरीजों की जान गई थी।

Share:

कम नहीं हो रही आवारा श्वानों की संख्या

Sun Oct 16 , 2022
चार साल से चल रहा है अभियान फिर भी शहर में ढेर श्वान उज्जैन। नगर निगम ने पिछले साल फिर से श्वानों की नसबंदी शुरु कर दी थी। इससे पहले कोरोना के कारण यह अभियान रूक सा गया था। इसके पूर्व निगम ने 7 हजार श्वानों की नसबंदी कराई थी। इसके बावजूद शहर में आवारा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved