img-fluid

रूसी सेना के ट्रेनिंग सेंटर पर आतंकी हमला, अंधाधुंध फायरिंग में 11 लोगों की मौत, 15 घायल

October 16, 2022

मास्को । यूक्रेन (Ukraine) की सीमा से लगे बेलगोरोद इलाके में एक रूसी सैनिक ट्रेनिंग मैदान (training ground) पर एक आतंकवादी हमले (terrorist attacks) में कम से कम 11 लोग मारे गए और 15 घायल हो गए. रूस के रक्षा मंत्रालय (Russian Defense Ministry) के हवाले से सरकारी समाचार एजेंसियों ने ये खबर दी है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि एक पूर्व सोवियत राज्य के दो नागरिकों ने ट्रेनिंग के दौरान अंधाधुंध गोलियां चलाईं और वे दोनों जवाबी गोलीबारी में मारे गए. इस घटना में 11 लोगों की मौत (Death) हो गई.


रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 15 अक्टूबर को एक पूर्व सोवियत गणराज्य के दो नागरिकों ने बेलगोरोद इलाके में पश्चिमी सैन्य जिले के ट्रेनिंग रेंज में आतंकवादी हमला किया. सीआईएस या स्वतंत्र राज्यों का राष्ट्रमंडल उन गणराज्यों से मिलाकर बनाया गया है जो पहले सोवियत संघ का हिस्सा थे. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ये हमला यूक्रेन में विशेष सैन्य अभियान के लिए स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण सत्र के दौरान हुआ. जिसके कारण 11 लोगों की मौत हो गई अन्य 15 लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पतालों में भेजा गया है.

रूस में 21 सितंबर को आंशिक लामबंदी की घोषणा किए जाने के बाद से 200,000 से अधिक लोगों को रूसी सेना में शामिल किया गया था. इस घोषणा के विरोध में कई जगहों पर प्रदर्शन हुए और भर्ती कार्यालयों पर कई हमले किए भी गए. रूस में यूक्रेन की जंग को लेकर अब असंतोष दिखने लगा है. क्योंकि हाल के समय में यूक्रेन की सेना ने कई मौकों पर रूस की सेना को पीछे धकेलने में कामयाबी हासिल की है. इसके बाद ही रूस में सैनिकों की संख्या को बढ़ाने के लिए सेकेंड वर्ल्ड वार के बाद पहली बार आंशिक लामबंदी की घोषणा की गई है. जिससे बचने के लिए हजारों लोग रूस छोड़कर विदेश जा रहे हैं.

Share:

अखिलेश ने की मुलायम सिंह के नन्हे प्रशंसक नवरत्न यादव से मुलाकात, पढ़ाई का खर्च उठाने का किया वादा

Sun Oct 16 , 2022
इटावा । देशभर में सुर्खियों में बने नेता जी मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के नन्हे प्रसंशक नवरत्न यादव (Navratna Yadav) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को सैफई में मुलाकात कर पढ़ने लिखने की सीख दी. दरअसल, पूर्वी उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले का रहने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved