img-fluid

15 अक्टूबर की 10 बड़ी खबरें

October 15, 2022

1. UP: 21 जिलों में बाढ़ से हाहाकार, पिछले 50 साल में नहीं देखी ऐसी भयावह स्थिति

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्वांचल (Purvanchal) और तराई जिलों (Terai districts) में बाढ़ से हाहाकार (outburst of flood) मचा हुआ है. लगभग सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर (Rivers above danger mark) बह रही हैं. हाल ये है कि पिछले 50 साल में ऐसी बाढ़ कभी यूपी ने नहीं देखी. अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर नदियां बह रही हैं. ना सिर्फ नदी के तटीय इलाके, बल्कि रिहायशी इलाकों में भी नदियों का पानी घुस गया है. बलरामपुर शहर में पानी भले ही अब कम हो रहा है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में हालात जस के तस बने हुए हैं. कई जिलों में लगातार पानी बढ़ता ही जा रहा है। बाढ़ के हालात कितने भयावह हैं, इसका अंदाजा बाढ़ग्रस्त जिलों के आंकड़े देखने से पता चलता है. 14 अक्टूबर के आंकड़ों के हिसाब से यूपी के 21 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. इनमें बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर को छोड़ दें तो बाकी के सभी जिले या तो पूर्वांचल के हैं या फिर तराई क्षेत्र के. इन 21 जिलों की 12 लाख से ज्यादा आबादी प्रभावित हुई है. कुल प्रभावित गांवों की संख्या 1661 बतायी गयी है. फ्लड पीएसी की 17, NDRF की 5 और SDRF की 10 टीमें हालात को संभालने में जुटी हैं. कई जिलों में हालात इसलिए भी गंभीर हो गयी है, क्योंकि नदियों ने अपना किनारा तोड़ दिया है. आजमगढ़ में नदी का बांध टूटने से हालात गंभीर हो चले हैं।

 

2. हम सबके चहेते हैरी पॉटर के ‘हैग्रिड’ का 72 साल की उम्र में निधन

हॉलीवुड फिल्म सीरीज ‘हैरी पॉटर’ (Hollywood film series ‘Harry Potter’) में हैग्रिड की अहम भूमिका (Hagrid’s key role) निभाने वाले मशहूर स्कॉटिश अभिनेता रॉबी कोलट्रन (Famous Scottish actor Robbie Coltrane) का 72 साल की उम्र में निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। उनका अस्पताल इलाज चल रहा था जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। ‘हैरी पॉटर’ के अलावा वह आईटीवी के जासूसी ड्रामा ‘क्रैकर’ और जेम्स बॉन्ड की फिल्मों ‘गोल्डनआई’ और ‘द वर्ल्ड इज नॉट इनफ’ में भी दिखाई दिए थे। एक बयान में, उनकी एजेंट बेलिंडा राइट ने पुष्टि की कि अभिनेता की मृत्यु स्कॉटलैंड में फल्किर्क के पास अस्पताल में हुई। उन्होंने कोलट्रन को एक “अद्वितीय प्रतिभा” का धनी बताया। हैग्रिड के रूप में उनकी भूमिका को जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि वह “दुनिया भर में बच्चों और वयस्कों के बीच सम्मान से याद किए जाएंगे।”

 

3. तुर्की में भीषण हादसा, कोयला खदान में धमाके से 22 लोगों की मौत, 50 लोग अब भी फंसे

तुर्की (Turkey ) में शुक्रवार की देर शाम को एक भयंकर हादसा (terrible accident) हो गया. तुर्की में एक कोयला खदान में भीषण विस्फोट (horrific explosion) होने के बाद कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों खनिक उसमें फंस गए. अधिकारियों ने जानकारी दी कि खदान में बने मिथैन गैस (methane gas) की वजह से यह हादसा हुआ होगा. यह घटना तुर्की के काला सागर तट की है, जहां बचाव दल खदान में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रहा है. तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका (Health Minister Fahrettin Koca) ने इस हादसे को तुर्की की सबसे घातक औद्योगिक दुर्घटनाओं में से एक बताया और कहा कि खदान में से जिंदा निकाले जाने के बाद आठ लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा कि इस खदान में कुल 110 लोग काम कर रहे थे. इनमें से कुछ खुद बाहर आ गए, कुछ को बचाया गया और कुछ लोगों की मौत हो गई.

 


 

4. DRDO बना रहा घातक रेलगन, बिना बारूद 200 किमी तक दागेगी गोला

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (Defense Research and Development Organization-DRDO) भविष्य के हथियारों पर भी कार्य कर रहा है। इसी सिलसिले में उसने इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रेलगन (electro magnetic railgun) बनाने के लिए भी शुरुआती तैयारियां आरंभ कर दी है। यह ऐसी तोप है जो 200 किलोमीटर दूरी तक मार कर सकती है। यह थल, नभ और जल सेना तीनों के लिए भविष्य का एक घातक हथियार (a deadly weapon of the future) है। इसमें गोला दागने के लिए बारूद नहीं, बल्कि इलेक्ट्रो मैग्नेटिक फील्ड का इस्तेमाल किया जाता है। डीआरडीओ ने टेक्नोलॉजी फोकस जर्नल में विस्तृत रिपोर्ट रेलगन को लेकर प्रकाशित की है। पुणे स्थित उसकी प्रयोगशाला आरमेंट रिसर्च एंड डेवलपमेंट स्टबलिसमेंट (एआरडीई) में इस पर काम शुरू किया गया है। इलेक्ट्रिक करंट के जरिये इलेक्ट्रो मैग्नेटिक फील्ड तैयार किया जाता है। इससे गतीय ऊर्जा पैदा होती है जो रेलगन में लगे गोले को ध्वनि की रफ्तार से छह-सात गुना ज्यादा रफ्तार से फेंकती है। यह जरूर है कि रेलगन में वही गोले इस्तेमाल किए जा सकते हैं जो इलेक्ट्रो मैग्नेटिक प्रवाह में सक्षम हों।

 

5. पाकिस्तान के पूर्व मुख्य न्यायाधीश की गोली मारकर हत्या, मस्जिद के बाहर वारदात को दिया गया अंजाम

पाकिस्तान में बलूचिस्तान हाई कोर्ट (Balochistan High Court in Pakistan) के पूर्व मुख्य न्यायाधीश (former chief justice) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात शुक्रवार की है। जानकारी के मुताबिक, उन पर हमला तब हुआ जब वह शुक्रवार की नमाज अदा करके मस्जिद से बाहर निकल रहे थे। खारन के पुलिस अधीक्षक आसिफ हलीम ने बताया कि खारन इलाके में मस्जिद के बाहर पूर्व मुख्य न्यायाधीश मुहम्मद नूर मेस्कनजई पर गोलियां चलाई गईं। इस हमले में वह बुरी तरह घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पूर्व जज की हत्या की घटना की निंदा करते हुए बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मरी अब्दुल कुदूस ने कहा कि उनकी सेवाएं अविस्मरणीय थीं। उन्होंने कहा, शांति के दुश्मन अपने कायरतापूर्ण हमलों से देश को डरा नहीं सकते। उन्होंने पूर्व मुख्य न्यायाधीश को एक निडर जज बताया। वहीं क्वेटा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजमल खान कक्कड़ ने कहा कि हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। इस दौरान उन्होंने घटना को अंजाम देने वाले हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की।

 

6. बाइडन ने पाकिस्तान को बताया दुनिया का सबसे खतरनाक देश, परमाणु हथियारों का जिक्र कर लगाए ये आरोप

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है। अमेरिकी मध्यावधि चुनाव (US midterm elections) के लिए एक फंड जुटाने के कार्यक्रम के दौरान बाइडन ने पाकिस्तान को दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक करार दिया। इतना ही नहीं बाइडन ने इटली और हंगरी जैसे देशों पर भी निशाना साधा। गौरतलब है कि बाइडन लगातार दक्षिणपंथी देशों में लोकतंत्र की गिरती स्थिति और रूस-यूक्रेन युद्ध में पुतिन के समर्थन करने वाले देशों पर बयान देते रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने इन तीन देशों को घेरा। अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान को घेरते हुए कहा कि इस देश ने बिना किसी सामंजस्य के परमाणु हथियार जुटा रखे हैं। बाइडन के इस बयान की टाइमिंग काफी अहम है। दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा अमेरिका में थे। यहां उन्होंने अमेरिकी रक्षा मंत्री के साथ कई और नेताओं से मुलाकात भी की थी। माना जा रहा था कि बाजवा की यह मुलाकात अमेरिका और पाकिस्तान के रिश्तों के लिए अहम साबित होगी। हालांकि, अब बाइडन के इस बयान से एक बार फिर अमेरिका-पाकिस्तान के रिश्तों में पड़ी दरार सामने आ गई है।

 


 

7. त्योहारों से पहले आम जनता को महंगाई का झटका, अमूल दूध का बढ़ा दाम

लगातार बढ़ती महंगाई ने त्योहारी सीजन (festive season) में आम आदमी को एक और तगड़ा झटका दिया है. अमूल (Amul) ने एक बार फिर दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. अमूल ने दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. अमूल के फुल क्रीम दूध की कीमत 61 रुपये से बढ़कर 63 रुपये प्रति लीटर हो गई है. पहले से ही रोजाना की चीजों की महंगाई से जूझ रहे आम आदमी को अब महंगाई के एक के बाद एक झटके का सामना करना पड़ रहा है. गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के एमडी आरएस सोढ़ी ने कहा कि अमूल ने गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध का दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया गया है. पहले से ही आशंका जताई जा रही थी कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में हाल के दिनों में हुई भारी बारिश से फसलों को नुकसान होगा. इससे चारे के साथ ही सोयाबीन जैसी फसलों के दाम तेजी से बढ़ेंगे.

 

8. जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने फिर एक कश्मीरी पंडित को बनाया निशाना, गोली मारकर की हत्या

आतंकवादियों (terrorists) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में फिर से एक कश्मीर पंडित समुदाय (Kashmir Pandit community) के एक व्यक्ति को अपना निशाना बनाया और शोपियां जिले के चौधरी गुंड इलाके में उस पर फायररिंग कर दी. व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘शोपियां के चौधरी गुंड में एक बाग की ओर जा रहे एक नागरिक (अल्पसंख्यक) पूरन कृष्ण भट पर आतंकवादियों ने गोलियां चला दीं. उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. हमलावरों की तलाश जारी है.’ हमलावरों की पहचान करने के लिए आस पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में ही आतंकियों ने अगस्त 2022 के मध्य में सेब बागान से छिपकर आम नागरिकों पर गोलियां चलाई थीं. इस गोलीबारी में एक कश्मीरी हिन्दू सुनील कुमार भट की मौत

 


 

9. अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी

अमूल (Amul) के बाद मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में फुल क्रीम दूध और गाय के दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है। मदर डेयरी (Mother Dairy) ने दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। मदर डेयरी के प्रवक्ता (Mother Dairy spokesperson) ने शनिवार को बताया कि हम केवल फुल क्रीम और गाय के दूध के वेरिएंट की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर का संशोधन कर रहे हैं। मूल्यवृद्धि 16 अक्तूबर 2022 से प्रभावी होगी। इससे पहले अमूल ब्रांड (amul brand) के तहत दूग्ध उत्पादों की बिक्री करने वाली जीसीएमएमएफ ने अमूल गोल्ड और भैंस के दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक आर एस सोढी ने कहा कि अमूल गोल्ड और भैंस के दूध में प्रति लीटर दो रुपये की वृद्धि की गई है। यह मूल्य वृद्धि गुजरात को छोड़कर देश के सभी बाजारों में की गई है। उन्होंने कहा कि वसा कीमतों में बढ़ोतरी के कारण इन उत्पादों की कीमतें बढ़ाई गई हैं।

 

10. सरकार ने बनाया 2023 में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर नियंत्रण पाने का बड़ा प्लान

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार कई कदम उठा रही है. सरकार ने कीमतों पर लगाम लगाने के लिए साल 2023 तक 20 फीसदी एथनॉल मिश्रित पेट्रोल सप्लाई (ethanol blended petrol supply) का लक्ष्य रखा था, जिसे निर्धारित समय से काफी पहले ही पाने का अनुमान है. केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह (Hardeep Singh) पुरी ने इसकी जानकारी दी है. इसके बाद आप सस्ते में पेट्रोल खरीद पाएंगे. इससे देश को क्रूड के आयात (क्रूड के आयात) पर सालाना चार अरब डॉलर (four billion dollars) की बचत होगी. हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि हम एथनॉल उत्पादन की लगातार समीक्षा कर रहे हैं और मेरा मानना है कि 20 फीसदी मिश्रण वाला ईंधन अप्रैल, 2023 से पहले दिसंबर या जनवरी में बाजार में आ जाएगा. पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मिनिस्ट्री ने 2009 में नेशनल बायोफ्यूल पॉलिसी लागू किया था. बाद में इस मिनिस्ट्री ने 4 जून 2018 को उसके स्थान पर बायोफ्यूल पर नेशनल पॉलिसी-2018 को नोटिफाई किया था. मोदी सरकार ने अगले 2 वर्षों में पेट्रोल में 20% एथेनॉल मिलाने (ब्लेंडिंग) का लक्ष्य रखा है. इससे महंगे तेल इम्पोर्ट मामले में बहुत हद तक राहत मिलेगी.

Share:

50 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Sat Oct 15 , 2022
अमरोहा । उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में (In Amroha District of Uttar Pradesh) पुलिस (Police) ने दो तस्करों (Two Smugglers) को गिरफ्तार कर (Arrested) उनके पास से 50 लाख रुपये मूल्य की (Worth Rs. 50 Lakh) 274 ग्राम हेरोइन (274 Grams Heroin) जब्त की (Confiscated) । गिरफ्तार तस्करों की पहचान बिजनौर जिले के रहने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved