शिमला । गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने हाटी समुदाय (Hati Community) को जनजातीय का दर्जा दिया (Gave Tribal Status) । सिरमौर के सतौन में हाटी आभार रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक निर्णय करके यहां के हाटी समुदाय के 55 वर्ष के संघर्ष को एक झटके में समाप्त कर दिया। मोदी जी आपकी तकलीफ समझते हैं, क्योंकि सालों तक यहां संगठन का काम किया है।
यहां पर एक ओर भाई जनजातीय है और दूसरी ओर जनजातीय नहीं है ये किस प्रकार का न्याय है और 55 साल से ये अन्याय चल रहा है, कोई सरकारों ने नहीं सुनीं, लेकिन मोदी जी की दृष्टि पड़ गई और आप सभी को जनजातीय का दर्जा दिया गया।
कांग्रेसी लोगों को आग लगाए बगैर चैन नहीं आता है,अब हाटी समुदाय को आदिवासी का स्टेटस दे दिया तो दलित लोगों को और अनुसूचित भाई-बहनों को उकसाने के लिए कहेंगे कि आपका अधिकार चला जाएगा। लेकिन डरने की जरूरत नहीं है, मैंने अपनी पेन से लिखकर सभी दलित समाज को सुरक्षित किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved