नई दिल्ली: ऐपल ने भारत में अपने थर्ड-जेनरेशन के iPhone SE की कीमत बढ़ा दी है. IPhone SE 3, जिसे iPhone SE 2022 भी कहा जाता है, वर्तमान में ऐपल का सबसे किफायती आईफोन है. कम कीमत होने के कारण आईफोन लवर्स के बीच यह फोन काफी लोकप्रिय है. इस फोन को मार्च 2022 में लॉन्च किया गया था. डिवाइस को कंपनी ने 43,900 रुपये की शुरूआती कीमत पर पेश किया था. फोन एक छोटी स्क्रीन, एक छोटी बैटरी और सिंगल कैमरे के साथ आता है लेकिन इसमें लेटेस्ट चिपसेट मिलता है.
बता दें कि कंपनी ने फोन की कीमत में 6,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. इससे फोन की कीमत बढ़कर 49,900 रुपये हो गई है. उल्लेखनीय है कि कंपनी ने iPhone SE 2022 के सभी स्टोरेज वेरिएंट की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है. कीमत में इजाफा होने के साथ ही iPhone SE 3 के 128GB मॉडल की कीमत 48,900 रुपये से बढ़कर 54,900 रुपये और 256GB वेरिएंट की कीमत 58,900 रुपये से 64,900 रुपये हो गई है.
किस कारण हुई बढ़ोतरी?
बढ़ी हुई कीमतें Apple की वेबसाइट पर देखी जा सकती हैं. हालांकि ,यह स्पष्ट नहीं है कि ऐपल ने iPhone SE 3 की कीमत में बढ़ोतरी क्यों की है. माना जा रहा है कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने के कारण कीमतों में इजाफा किया गया हो. iPhone SE सीरीज में IPhone SE 3 अकेला 5G एनेबल फोन है.
फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है डिवाइस
आईफोन एसई 2022 को खरीदने के इच्छुक उपयोगकर्ता फ्लिपकार्ट से भी फोन खरीद सकते हैं, जहां डिवाइस के 64 जीबी और 128 जीबी वेरिएंट थोड़ी कम कीमत पर उपलब्ध हैं, लेकिन फ्लिपकार्ट के स्टॉक में कोई 256 जीबी वेरिएंट नहीं है.
iPhone SE3 के स्पेसिफिकेशंस
iPhone SE 3 ब्रांड के A15 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है. फोन में 4.7 इंच की स्क्रीन मिलती है और इस पर आईओएस 16 अपडेट उपलब्ध है. इसके अलावा डिवाइस में टचआईडी फीचर भी दिया गया है. फोन में फोटोग्राफी के लिए 12MP का रियर कैमरा और 7MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. यह मिडनाइट, स्टारलाइट और रेड कलर ऑप्शन में आता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved