• img-fluid

    कभी दिया धर्म पर बयान तो कभी अभिनेत्रियों से लिया पंगा, इन विवादों में फंसीं उर्फी जावेद

  • October 15, 2022

    डेस्क। उर्फी जावेद मनोरंजन जगत का वो चेहरा हैं, जिसके बारे में सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा होती रहती है। वह कुछ भी करें, हर बार सुर्खियों में आ जाती हैं। उर्फी ने हर बार अपने फैशन सेंस से लोगों को हैरान किया है। वह कई बार अपने कटे-फटे कपड़ों की वजह से ट्रोल हुई हैं। हालांकि, फैशन के अलावा भी उर्फी जावेद कई बार कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा रही हैं। आज उर्फी अपना 25वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर हम आपको उनके विवाद बताते हैं।

    पोर्न साइट पर अपलोड हुईं तस्वीरें
    उर्फी जावेद अपनी बोल्डनेस की वजह से खूब ट्रोल होती हैं लेकिन अभिनेत्री ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब वह स्कूल में थीं तब उनकी तस्वीरें एडल्ट साइट पर अपलोड हो गई थीं। अभिनेत्री ने कहा था कि जब वह 11वीं क्लास में पढ़ती थीं, तब उनकी तस्वीरें एडल्ट साइट पर डाल दी गई थीं, जिसके बाद रिश्तेदार उन्हें पोर्न स्टार कहते थे। यहां तक कि उनके बैंक अकाउंट की डिटेल्स तक चेक की जाती थीं। इसी वजह से उनके पिता भी उन्हें मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित करते थे। उर्फी के मुताबिक, इसी वजह से उन्हें घर से तक भागना पड़ा था।

    धर्म पर विवादित बयान
    उर्फी जावेद एक बार धर्म पर बयान देकर भी बुरी तरह फंस गई थीं। अभिनेत्री ने बताया था कि वह इस्लाम में विश्वास नहीं करतीं। उर्फी ने कहा था, ‘कुछ लोग समुदाय की सभी महिलाओं को कंट्रोल करना चाहते हैं और यही वजह है कि मैं इस्लाम को नहीं मानती हूं। मुझे ट्रोल करने की बड़ी वजह भी यही है कि मैं उस तरह से व्यवहार नहीं करती जैसा वे लोग धर्म के हिसाब से मुझसे उम्मीद करते हैं।’ इसके अलावा, उर्फी जावेद ने यह भी कहा था कि मैं कभी मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करूंगी। मैं इस्लाम में विश्वास नहीं करती हूं और न ही मैं किसी धर्म को फॉलो करती हूं। इसलिए मुझे परवाह नहीं है कि मैं किससे प्यार करती हूं, जिससे चाहें उससे शादी कर लूं।


    कश्मीरा शाह से लड़ाई
    उर्फी जावेद फैशन सेंस और विवादित बयान के अलावा, अपनी लड़ाइयों की वजह से भी मशहूर हैं। उनकी और कश्मीरा शाह के बीच का विवाद लंबे समय तक सुर्खियों में रहा था और इसकी शुरुआत सुजैन खान की बहन फराह खान अली के एक कमेंट से हुई थी, जिसमें उन्होंने उर्फी के फैशन को बकवास बताया था। इस पर उर्फी ने भी जवाब दिया था। हालांकि, इन दोनों की फाइट में कश्मीरा शाह भी कूद पड़ी थीं और उन्होंने कहा था कि यह लोग सिर्फ इंस्टाग्राम पर फेमस हैं। इस पर उर्फी ने पलटवार करते हुए कहा था, ‘मैं इंस्टाग्राम पर फेमस हूं रियाल लाइफ ने नहीं’, लेकिन आप तो दोनों जगह फेमस नहीं हैं।’ इसके बाद यह विवाद काफी बढ़ गया था यहां तक कि कश्मीरा ने उर्फी का मजाक बनाते हुए उन्हें अनपढ़ तक कह दिया था। दोनों के बीच लंबे समय तक बयानबाजी जारी रही थी।

    चाहत खन्ना से भी ले चुकी हैं पंगा
    कश्मीरा शाह के बाद उर्फी जावेद का विवाद चाहत खन्ना के साथ भी हो चुका है। सोशल मीडिया पर दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ जमकर पोस्ट शेयर की थी। चाहत और उर्फी का विवाद उस दिन से शुरू हुआ था, जब चाहत खन्ना का नाम सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया था। तब उर्फी ने चाहत पर तंज कसा था। इसका जवाब चाहत ने भी दिया था। दोनों का विवाद इस हद तक आगे पहुंच गया था कि चाहत खन्ना ने एक पोस्ट में उर्फी जावद को ‘गोल्ड डिगर’ कह दिया था। वहीं, उर्फी ने भी चाहत की दो शादियों पर कमेंट किया था।

    Share:

    शहर में लगी 108 प्याऊ को लेकर लगी RTI, तीन लोगों को मिली अलग-अलग जानकारी

    Sat Oct 15 , 2022
    इंदौर। स्मार्ट सिटी के लोक सूचना अधिकारी द्वारा एक आरटीआई में तीन अलग-अलग तरह की जानकारी देने की शिकायत करने कल कांग्रेसी तुकोगंज थाने पहुंचे। दरअसल दो कांग्रेसी और एक पत्रकार ने शहर में लगी प्याऊ को लेकर जानकारी मांगी थी, जिसमें भंवर शर्मा को 82 पेज, अरविंद तिवारी को 664 पेज और संजय बाकलीवाल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved