विजय सिंह जाट गुना। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत जिले की पुलिस एसपी के निर्देशन में लगातार कार्यवाही कर रही है जिसमें अवैध शराब के अलावा नशा सामग्री लगातार पकड़ी जा रही है, 3 दिन में मृगवास पुलिस ने 11 लाख 60 हजार की स्मैक बरामद कर आरोपियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की है। जिले की चांचौड़ा थाना पुलिस की अपराधियों से मिलीभगत सांठगांठ के चलते उनके हौसले बुलंदी पर हैं थाना क्षेत्र में आए दिन लड़ाई झगड़े फसाद आम बात हो गई है। चांचौड़ा बीनागंज इलाके में जहां सट्टे की पर्चियां खुलेआम कट रही हैं वहीं नशा माफिया भी पुलिसिया संरक्षण में नशा बेच रहे हैं। नशे की पूर्ति के लिए बदमाश पहले छोटी-मोटी चोरियां व मारपीट करते थे लेकिन अब खुलेआम अपहरण जैसी वारदातों को अंजाम देने में भी पीछे नहीं हट रही हैं चांचौड़ा क्षेत्र के बदमाशों में पुलिस का अब कतई भय नहीं रहा है। अपहरण के प्रयास जैसी संगीन वारदात की घटना से चांचौड़ा पुलिस घंटों बेखबर रही आश्चर्य की बात है।
तीनों आरोपी गिरफ्तार
आरोपिया प्रिया कुशवाह उम्र 35 साल एवं आरोपी सत्येन्द्र शिल्पकार उम्र 30 साल निवासीगण वर्षा का ढावा रानीखेजडा थाना चांचौडा को गिरफ्तार कर प्रकरण के फरार आरोपी कमल लोधा की भी सघनता से तलाश की गई और कुछ समय के अंदर ही फरार आरोपी कमल लोधा उम्र 28 साल निवासी बीनागंज को भी गिरफ्तार कर लिया गया । प्रशासन द्वारा आरोपिया प्रिया कुशवाह के शासकीय वन भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए अवैध निर्माण को भी जमींदोज किया गया है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved