इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का एक और ऑडियो लीक हो गया है। इस कथित ऑडियो क्लिप में वे किसी अज्ञात शख्स से बात करते सुने जा रहे हैं। द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार इस ऑडियो क्लिप में वह अज्ञात व्यक्ति प्रधानमंत्री से पीएमओ में खास पद देने की डिमांड कर रहा था। हालांकि, दोनों के बीच बात नहीं बन पा रही थी क्योंकि पीएम शहबाज शरीफ बिलावल भुट्टो का हवाला देकर इस मामले को टालते नजर आ रहे थे।
जानें क्या है ऑडियो क्लिप में
इस ऑडियो क्लिप में पीएम शहबाज शरीफ कह रहे हैं कि नहीं, ऐसा नहीं है, इस संबंध में बिलावल भुट्टो ने मुझसे बात की। फिर एक और आवाज ने कहा हमें जफर महमूद और जहांजेब साहिब को भी समायोजित करना होगा मैं आज आपको अंतिम संख्या बताऊंगा। पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के नेता कथित तौर पर मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के सदस्य मलिक अहमद को दोनों पक्षों के साथ सौदा करने में उनकी भूमिका की याद दिलाने की बात करते हैं। मैं आपको उनका पोर्टफोलियो भेज रहा हूं, वह कराची से ताल्लुक रखते हैं।
ऑडियो लीक ने बढ़ाई साइबर सुरक्षा की चिंता
यह ऑडियो क्लिप शरीफ सरकार द्वारा कथित हैकिंग और संवेदनशील ऑडियो बातचीत के लीक होने की उच्च स्तरीय जांच के आदेश के कुछ दिनों बाद सामने आई है। ऑडियो लीक की श्रृंखला ने पीएम आवास और कार्यालय की साइबर सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
इससे पहले भी एक ऑडियो हुई थी वायरल
इससे पहले भी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अपने एक अधिकारी से बातचीत का कथित ऑडियो सामने आया था। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज के हवाले से भारत का जिक्र किया गया था। दरअसल, मरियम अपने दामाद के लिए पावर प्लांट लगाने के बारे में बात कर रही थीं। इस ऑडियो में बातचीत में अफसर शहबाज को बताता है कि मरियम का दामाद भारत से एक पॉवर प्लांट इम्पोर्ट करने जा रहा है। जिसमें मरियम मदद मांग रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved