img-fluid

भारत और ब्रिटेन के बीच FTA दिवाली तक संभव नहीं, ब्रिटिश वाणिज्य मंत्री ने कह दी ये बड़ी बात

October 15, 2022

नई दिल्ली। भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता (Free Trade Agreement) के लिए जारी बातचीत का कोई नतीजा दिवाली तक तय डेडलाइन तक नहीं आ पाएगा अब यह तय है। ब्रिटेन की ट्रेड सेक्रेटरी (वाणिज्य मंत्री) केमी बेडेनोच ने यह साफ कर दिया है कि दिवाली की डेडलाइन तक एफटीए को अंतिम रूप देना अब मुश्किल है।

गुरुवार को एक स्कॉच व्हिस्की डिस्टिलरी की यात्रा के दौरान अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विभाग (DIT) में एफटीए वार्ता के प्रभारी कैबिनेट मंत्री ने कहा कि भारत के साथ जिस सौदे को अंतिम रूप दिया जा रहा है वह उद्योग जगत के लिए बड़ी जीत होगी क्योंकि इसके तहत स्टीप टैरिफ का 150 प्रतिशत तक घटाया जाना तय है।


उन्होंने कहा कि हालांकि बातचीत सही दिशा में जा रही है पर समझौते को दिवाली (24 अक्तूबर) तक अंतिम रूप देना अब लक्ष्य नहीं है। बीबीसी के साथ बातचीत में बेडेनोच ने कहा है कि हम मुक्त व्यापार समझौता (FTA) के करीब है, हम एफटीए के मसौदे पर अब भी काम कर रहे हैं।

हालांकि एक चीज जो बदली है वह यह है कि अब हम एफटीए पर हस्ताक्षर के लिए दिवाली को डेडलाइन मानकर काम नहीं कर रहे हैं। बेडेनोच ने कहा है कि समझौते के कई मसौदों को अंतिम रूप दे दिया गया है। बातचीत अच्छी चल रही है। पर हम डील को तेजी से निपटाने की तुलना में अच्छी डील हो उसपर फोकस कर रहे हैं।

Share:

एसबीआई ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी ! बैंक ने बढ़ाई FD की ब्याज दरें, अब ज्यादा होगा मुनाफा

Sat Oct 15 , 2022
नई दिल्ली । फेस्टिवल सीजन में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने उन ग्राहकों को बड़ी राहत दी है जो फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) यानी एफडी (FD) कराने की सोच रहे हैं। जी हां..एसबीआई अब एफडी पर पहले से भी ज्यादा ब्याज (Interest) देगा। दरअसल, SBI ने सभी अवधि के लिए अपने एफडी की ब्याज दरों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved