जापान. जापान सरकार (japan government) ने शादी के नियम में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है. जापान की कैबिनेट ने तलाक के समय गर्भवती महिलाओं (pregnant women) को दोबारा शादी करने के लिए 100 दिन के इंतजार करने के कानून को खत्म कर दिया है. अब इस नियम के खत्म होने के बाद तलाकशुदा महिलाएं (divorced women) कभी भी शादी कर सकेंगी. बताया जा रहा है कि यह कानून कई सालों पुराना है. इतना ही नहीं यह कानून (law) सिर्फ महिलाओं पर लागू होता था. पुरुषों के लिए ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं था.
माता-पिता के लिए भी बदलेगा नियम
जापान की कैबिनेट द्वारा बदले गए कानून में उस नियम को भी शामिल किया है जिसमें पैरेंट्स के बाद बच्चों को अनुशासित करने के लिए असीमित अधिकार दिया गया था. एक स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक संसदीय सत्र खत्म होने से पहले एक विधेयक पेश किया जाएगा. माना जा रहा है कि यह कानून 2024 में लागू हो सकती है.
मालूम हो कि ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट में लगातार जापान की रैंकिंग गिर रही थी. माना जा रहा है कि ग्लोबल लेवल पर अपनी छवि को सुधाने के लिए जापान की सरकार ने यह फैसला लिा है. इतना ही नहीं 2030 तक व्यापार और राजनीति में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 30 फीसदी करने का भी लक्ष्य सरकार ने रखा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved