• img-fluid

    मप्र में कोरोना से लगातार दूसरे दिन एक मौत, 14 नये मामले दर्ज

  • October 15, 2022

    भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 14 नये मामले (14 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 09 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 54 हजार 517 हो गई है। वहीं, राज्य में कोरोना से लगातार दूसरे दिन (second consecutive day ) एक मरीज की मौत (One patient died) हुई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार देर शाम जारी कोविड-19 बुलेटिन में दी गई। एक दिन पहले राज्य में 16 नये संक्रमित मिले थे, जबकि एक मरीज की मौत हुई थी।


    कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार, आज प्रदेशभर में 4,039 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 14 पॉजिटिव और 4,025 सेम्पल निगेटिव पाए गए, जबकि 34 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पॉजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत (संक्रमण की दर) 0.3 रहा। नये मामलों में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, नर्मदापुरम और नरसिंहपुर में 2-2 तथा बालाघाट, हरदा, कटनी और सीहोर में 1-1 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं, जबकि राज्य के 43 जिलों में कोरोना के नये मामले शून्य रहे। वहीं, राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। मृतक जबलपुर जिले का निवासी था। इसके बाद राज्य में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 10,775 हो गई है।

    प्रदेश में अब तक कुल तीन करोड़ 90 हजार 723 लोगों के सेम्पलों की जांच की गई। इनमें कुल 10,54,517 प्रकरण पाजिटिव पाए गए। इनमें 10,43,642 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। इनमें से 09 मरीज शुक्रवार को स्वस्थ हुए। अब यहां सक्रिय प्रकरणों की संख्या 95 से बढ़कर 100 हो गई। हालांकि, खुशी की बात यह भी है कि राज्य के 35 जिले अब भी पूरी तरह कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं। इन जिलों में अब कोरोना का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है।

    इधर, प्रदेश में 14 अक्टूबर को शाम छह बजे तक 3,745 लोगों का टीकाकरण किया गया। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक वैक्सीन के 13 करोड़, 32 लाख, 41 हजार 073 डोज लगाई जा चुकी है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    कलाकारों एवं शिल्पकारों का प्रोत्साहन समाज की जिम्मेदारीः राज्यपाल

    Sat Oct 15 , 2022
    – स्व-सहायता समूहों के उत्पाद खरीदने के लिए आगे आएं नागरिक : मंगुभाई पटेल भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने कहा कि कलाकृतियाँ दिल, दिमाग और हाथ के समन्वय का चमत्कार होती हैं। सृजित उत्पाद ईश्वर की कृपा का परिणाम होता है। कलाकार और शिल्पकारों का प्रोत्साहन (Promotion of Artists and Craftsmen) समाज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved