ग्वालियर। धनतेरस (Dhanteras) से 6 दिन और दीपावली से 8 दिन पहले 18 अक्टूबर दिन मंगलवार को मंगल पुष्य नक्षत्र (Mars Pushya Nakshatra) के साथ सिद्धि योग और साध्य योग रहेगा। मंगलवार को दिनभर मंगल पुष्य नक्षत्र (Mars Pushya Nakshatra) के शुभ मुहूर्त में शहरवासी जमकर खरीदारी करेंगे। इस मुहूर्त के लिए कारोबारियों ने विशेष तैयारी की है। पुष्य नक्षत्र के बारे में ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि इस मुहूर्त में खरीदारी करना लाभकारी रहता है।
बालाजी धाम काली माता मंदिर के ज्योतिषाचार्य डॉ. सतीश सोनी के अनुसार कार्तिक कृष्ण अष्टमी को यानी मंगलवार 18 अक्टूबर को मंगल पुष्य नक्षत्र सुबह 5.13 से शुरू होकर बुधवार 19 अक्टूबर को सुबह 7.06 तक रहेगा। 18 अक्टूबर को सिद्धि योग शाम 4.53 तक उसके पश्चात साध्य योग शुरू होगा। मंगलवार के दिन प्रशिक्षित होने से बर्दमान नाम का शुभ योग भी रहेगा। इस दिन पुष्य नक्षत्र के साथ सिद्धि और साध्य योग दिनभर रहने से इस समय अवधि में सोना, चांदी, तांबा, वही खाते, भूमि भवन, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, कलम, दवात , ज्वेलरी, वाहन तथा अन्य संपत्ति की खरीदारी करना बहुत ही शुभ फलदाई रहेगा।
प्रात: चर, लाभ, अमृत का चौघडिय़ा सुबह 9.15 से दोपहर 1.32 तक
शुभ का चौघडिय़ा दोपहर 2.57 से 4.23 शाम तक
शाम को लाभ का चौघडिय़ा 7.23 से 8.57 तक
रात्रि चौघडिय़ा शुभ अमृत,चर का 10.32 के 3.15 सुबह 19 अक्टूबर तक
सराफा बाजार
4 से 5 करोड़ रुपए के कारोबार की संभावना
इस साल सोने ,चांदी तथा ज्वेलरी की अच्छी खरीदारी होने की उ मीद जताई जा रही है। लश्कर, मुरार, उपनगर ग्वालियर के सर्राफा व्यापार में इस मौके पर करीब 4 से 5 करोड़ रुपए कारोबार की उ मीद है।
इलेक्ट्रॉनिक
6 से 7 करोड़ की उम्मीद
इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट में कंपनियों ने ऑफर निकाले हैं । दीप पर्व पर लोगों में इनकी खरीदारी का चलन है। वही 6 से 7 करोड़ रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है।
ऑटोमोबाइल 7 से 8 करोड़ की उम्मीद
दशहरे और नवरात्रि में वाहनों की अच्छी बिक्री हुई है। इसके चलते मंगल पुष्य नक्षत्र पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में करीब 7 से 8 करोड़ के कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved