img-fluid

टीवी, लैपटॉप और मोबाइल पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, ऐसे उठाएं फायदा

October 14, 2022

नई दिल्ली: त्योहारी सीजन चालू है और लोगों को दिवाली का बेसब्री से इंतजार है. लंबे समय बाद लोग खुलकर दिवाली का त्योहार मनाने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे मौके पर अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी यूजर्स की खुशियां दोगुनी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. यहां दिवाली के मौके पर नया स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी या लैपटॉप खरीदने पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. यूजर्स नया स्मार्ट टीवी खरीदने पर 1,00,000 रुपये से भी ज्यादा की बचत कर सकते हैं. इसलिए हम आपके लिए दोनों प्लेटफॉर्म पर मौजूद 5 बेहतरीन डील्स लेकर आए हैं.


Diwali Offers: Amazon-Flipkart पर मौजूद बेस्ट 5 दिवाली डील्स

  1. Samsung Galaxy M33 5G: सैमसंग का यह स्मार्टफोन 6.6 इंच की LCD FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है. यूजर्स को इसमें 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इस स्मार्टफोन की वास्तविक कीमत 24,999 रुपये है, लेकिन अमेजन पर यह स्मार्टफोन केवल 15,499 रुपये में मिल रहा है. ये स्मार्टफोन खरीदने पर यूजर्स को 38 फीसदी डिस्काउंट के साथ कुल 9,500 रुपये की बचत होगी.
  2. POCO M4 Pro 5G: यह स्मार्टफोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. यूजर्स को इसमें 6.6 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिलती है. ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस इस फोन की वास्तविक कीमत 19,999 रुपये है. लेकिन फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्टफोन 5,500 रुपये की छूट के साथ केवल 14,499 रुपये में मिल रहा है.
  3. LG 55 inch Ultra HD 4K LED Smart TV: दिवाली पर नया स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान है, तो एलजी आपके लिए बेहतरीन डील लाया है. 55 इंच का LG 4K Smart TV खरीदने पर यूजर्स को 1,18,991 रुपये की छूट मिल रही है. कई स्मार्ट और एडवांस्ड फीचर्स से लैस यह स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट पर 1,77,990 रुपये की जगह सिर्फ 58,999 रुपये में मिल रहा है.
  4. Redmi 32 inch Android 11 Smart LED TV: छोटा स्मार्ट टीवी खरीदने पर भी बढ़िया डिस्काउंट मिल रहा है. वैसे तो रेडमी के 32 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत 24,999 रुपये है, लेकिन अमेजन पर यह स्मार्ट टीवी केवल 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. 20W के पावरफुल स्टीरियो स्पीकर के साथ यूजर्स नेटफ्लिक्स, अमेजन वीडियो आदि के शो का मजा ले सकते हैं.
  5. Lenovo IdeaPad Gaming 3 Laptop: इस दमदार गेमिंग लैपटॉप में NVIDIA GeForce GTX 1650 का ग्राफिक कोप्रोसेसर मिलता है. लेनोवो के लैपटॉप में 8GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज दी गई है. इसकी वास्तविक कीमत 82,490 रुपये है, लेकिन अमेजन पर यह लैपटॉप 25,500 रुपये सस्ता मिल रहा है. दिवाली ऑफर के तहत यूजर्स इस लैपटॉप को मात्र 56,990 रुपये में खरीद सकते हैं.

Share:

विवेक अग्निहोत्री ने किशोर कुमार के लिए की 'भारत रत्न' सम्मान की मांग

Fri Oct 14 , 2022
मुंबई: द कश्मीर फाईल के बाद अब विवेक अग्निहोत्री दिल्ली फाईल फ़िल्म बनाएंगे. मध्यप्रदेश के खण्डवा में प्रदेश संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किशोर कुमार अलंकरण सम्मान समारोह में वर्ष 2019 के लिए पटकथाकार अशोक मिश्रा, 2020 के लिए गीत लेखक अमिताभ भट्टाचार्य और वर्ष 2021 के लिए निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री को किशोर कुमार अलंकरण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved