रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh) में शुक्रवार को सुबह भूकंप के झटके से लोग सहम गए. कोरिया जिले (Korea district) में अंबिकापुर से 65 किमी दूर 4.8 तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप (Earthquake) का केंद्र धरातल से 10 किमी नीचे था. वहीं, झटके महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. आधे घंटे बाद सबकुछ सामान्य हो गए. बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके सुबह 5:28 बजे महसूस किए गए. भूकंप कोरिया जिले के आसपास के इलाकों में भी महसूस किया गया.
सुबह लोग नींद में थे तो लगे भूकंप के झटके
आज सुबह 5:28 बजे कोरिया जिला एक बार फिर दहला. कोरिया जिले के बैकुंठपुर में राक्या और दुधनिया कलाम क्षेत्र में झटके आए. अचानक जब धरती दहली तो लोगों के मन में भय साफ तौर पर नजर आ रहा था. हालांकि कई लोग नींद में होने के कारण झटके महसूस नहीं कर पाए. राहत वाली बात यह है कि अब तक किसी तरह के जन-धन की हानि की सूचना नहीं है.
रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई भूकंप की तीव्रता
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार जब झटके महसूस किए गए तब रिक्टर पैमाना में 4.8 मापा गया. यह झटके 10 किलो मीटर की गहराई में आए. अक्षांश 23.33 और देशांतर 82.58 पर यह भूकम्प आया है. कोरिया जिला यलो जोन में शामिल है. मतलब यही है कि यहां भूकंप की संभावनाएं लगातार बनी रहेगी। देश के कई राज्य व जिले ऐसे हैं, जिनको अलग-अलग जोन में विभाजित किया गया है.
जहां माइंस का संचालन, वहां आते हैं भूकंप
इस साल लगातार चार माह में चौथी बार झटके महसूस किए गए हैं. यानी हर माह में एक झटका लोगों के लिए चिंताजनक बना हुआ है. इस साल पहली झटका 11 जुलाई को आया था. दूसरा झटका 29 जुलाई को, तीसरा 04 अगस्त को और आज 14 अक्टूबर को भूकंप का चौथा झटका आया है. विशेषज्ञों के मुताबिक भूकंप आने की कई वजह हो सकती हैं. जिन क्षेत्रों में माइंस का संचालन होता है, वहां झटके आते हैं. इसके अलावा बड़े डेम, जलाशयों को निर्माण भी इसका एक कारण माना जाता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved