• img-fluid

    बिशप का बेटा पियूष गिरफ्तार, भेजा गया जेल

  • October 14, 2022

    • ईओडब्ल्यू ने पूछताछ के बाद दर्ज किया, आपराधिक मामला कई कारनामों में शामिल

    जबलपुर। करोड़ों के फर्जीवाड़े मामले में जेल में बंद पूर्वी सिंह के पुत्र पियूष को भी वीडियो ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार देखने के कर कोर्ट में पेश किया। लिए जहाँ से उसे जेल भेजा क्तक्र कोड गया है। ईओडब्ल्यू द्वारा स्कैन करें फर्जीवाड़ा मामले में लगातार पीसी सिंह के पुत्र को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा था। गुरुवार को वह कुछ दस्तावेजों के साथ ईओडब्ल्यू कार्यालय पहुँचा। जानकारों के अनुसार उसे नियम विरुद्ध तरीके से क्राइस्ट चर्च कोएड स्कूल का प्राचार्य बनाया गया था और पिता के कारनामों में उसकी भी भागीदारी पाए जाने पर उसे आरोपी बनाया गया है। सूत्रों के अनुसार जाँच के दौरान पीसी सिंह के पाल के आय संबंधी जो दस्तावेज जाँच पुत्र पियूष टीम को मिले थे, उसके मुताबिक प्राचार्य बने पियूष पाल सिंह का वेतन 55 हजार रुपए था और उसके खाते में डेढ़ करोड़ से अधिक रकम जमा है। इसके अलावा 70 लाख की एफडी होने की भी जानकारी लगी है। जाँच टीम के समक्ष पियूष द्वारा ऐसे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए जिससे यह साबित किया जा सके कि सकती हैं। उसके पास इतनी सम्पत्ति कहाँ से आई है। ज्ञात हो कि इस मामले में पीसी सिंह के बाद उसके मैनेजर सुरेश जैकब और अब तीसरे आरोपी के रूप में पियूष पाल की गिरफ्तारी की गई है। उधर मामले के विवेचना अधिकारी निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी का गुरुवार को तबादला आदेश जारी किया गया है।



    करीबियों से होगी पूछताछ
    जानकारों के अनुसार पीसी सिंह के मामले में उसके खास राजदार सुरेश जैकब की गिरफ्तारी किए जाने के बाद कुछ और करीबियों के नाम सामने आ रहे हैं। इसमें सोसायटी की एक महिला सदस्य सहित दो लोगों को ईओडब्ल्यू द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। वहीं कुछ और गिरफ्तारियाँ भी की जा

    Share:

    Diabetes Research Society का दो दिनी प्रदेश सम्मेलन कल से

    Fri Oct 14 , 2022
    उज्जैन। कार्तिक मेला मैदान में कल से दो दिवसीय डायबिटीज संस्था रिसर्च सोसायटी एंड स्टडीज का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन होने जा रहा है जिसमें फिजिशयन लोग शामिल होंगे। इस सम्मेलन में डायबिटीज के नुकसान और उससे बचाव के बारे में विचार किया जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. डॉ. विजय वर्ग ने बताया कि कार्तिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved