img-fluid

UG Final का सिलेबस 25 अक्टूबर तक बनेगा

October 14, 2022

  • जनवरी में मंजूरी, फरवरी में किताबें भेजेंगे छपने
  • फस्र्ट और सेकंड ईयर के बाद अब 2023 में फाइनल ईयर में लागू होगी नई एजुकेशन पॉलिसी

भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग ने नई एजुकेशन पॉलिसी के तहत 2023 में यूजी फाइनल ईयर में लागू होने वाले सिलेबस को लेकर अभी से प्रक्रिया शुरू कर दी है। अलग-अलग कमेटियों को 25 अक्टूबर तक सिलेबस तैयार करने के लिए कहा है। इसके बाद विशेषज्ञों द्वारा किए जाने वाले बदलावों को लागू कर फाइनल किया जाएगा। संभावना है जनवरी अंत तक राज्य शासन और फिर राजभवन की अनुमति मिल जाएगी। इसके बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। फरवरी में किताबें छपने चली जाएंगी। उम्मीद है जुलाई में नया सत्र आरंभ होने से पहले ही जैनरिक, मेजर, माइनर और इलेक्टिव विषयों की किताबें बाजार में आ जाएंगी। हर साल यूजी फाइनल ईयर की किताबें सितंबर तक छपकर आती हैं, जबकि नया सत्र 1 जुलाई से शुरू हो जाता है। ऐसे में जून में ही ज्यादातर विषयों की किताबें आ जाएंगी। हालांकि वोकेशनल विषयों के मामले में थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि 2023 में जब फाइनल ईयर में भी नई शिक्षा नीति लागू होगी तो नए वोकेशनल विषय जुड़ेंगे। उच्च शिक्षा विभाग को फस्र्ट और सेकंड ईयर के 35 वोकेशनल विषयों का भी फाइनल ईयर के लिए एडवांस सिलेबस जारी करना होगा। उसमें समय लगेगा। इधर, सेकंड ईयर की एडमिशन (प्रमोशन) की प्रक्रिया 15 अक्टूबर को पूरी हो जाएगी। डीएवीवी से संबद्धता प्राप्त कॉलेजों के 71 हजार छात्र असमंजस में हैं, क्योंकि उन्हें न तो फस्र्ट ईयर में लागू 25 वोकेशनल विषयों का एडवांस सिलेबस पता चला और न ही सेकंड ईयर में जारी 10 नए वोकेशनल विषयों का।


नई पॉलिसी में बीएससी, बीबीए, बीकॉम, बीए जैसे परंपरागत कोर्स में पढ़ रहे हर छात्र को कम से कम एक वोकेशनल विषय चुनना अनिवार्य है। संभाग के 141 कॉलेजों के सेकंड ईयर में पहुंचने वाले 81 हजार छात्र फिलहाल 2022 की पढ़ाई के लिए सिलेबस के इंतजार में हैं। हालांकि ये सारे वोकेशनल विषय किसी न किसी स्किल से जुड़े हैं, लेकिन एक विषय इन्फॉर्मेशन टेक्नालॉजी पहले भी था। इसलिए जानकारों का कहना है कुल 9 विषय ही जुड़े हैं। विभाग का कहना है कि ये विषय अपग्रेडेशन जुड़ा है।

Share:

1,373 करोड़ से मप्र में बिछेगा सड़कों का जाल

Fri Oct 14 , 2022
विधानसभा चुनाव से पहले जर्जर सड़कों का होगा निर्माण भोपाल। विधानसभा चुनाव 2023 से पहले प्रदेश में जहां गांव से लेकर शहर तक सड़कों का जाल बिछेगा, वहीं मानसून से जर्जर हुई सड़कों का पेंचवर्क भी पूरा किया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने पूंजीगत व्यय के लिए मप्र को विशेष सहायता योजना में 1373 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved