• img-fluid

    छगन भुजबल से मदद ली होती तो अभी भी महाराष्ट्र के CM होते उद्धव ठाकरेः अजीत पवार

  • October 14, 2022

    मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) (Nationalist Congress Party (NCP)) के नेता अजित पवार (Ajit Pawar) ने गुरुवार को कहा कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (Chief Minister of Maharashtra) बने रह सकते थे। हालांकि इसके लिए पवार ने भुजबल वाला फार्मूला सुझाया। महाराष्ट्र के पूर्व डप्टी सीएम ने कहा कि उद्धव राज्य में मुख्यमंत्री का पद बरकरार रख सकते थे, अगर उन्होंने संकट के दौरान अनुभवी राजनेता छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) से मदद मांगी होती।

    अजीत पवार ने कहा, “जब शिवसेना के 15 विधायक पार्टी छोड़ रहे थे, तब उद्धव ठाकरे को छगन भुजबल (राकांपा नेता) की मदद लेनी चाहिए थी। वह ऐसे परिदृश्यों के स्वामी हैं। अगर आपने उनसे संपर्क किया होता, तो आप अभी भी महाराष्ट्र के सीएम होते।”

    पवार ने भुजबल के 75वें जन्मदिन पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही। कार्यक्रम में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस के गठबंधन महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के कई नेताओं ने शिरकत की। खुद उद्धव ठाकरे भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला, राकांपा प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस के नेता बालासाहेब थोराट भी कार्यक्रम में शरीक हुए।


    शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने शिवसेना नहीं छोड़ी होती तो वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए होते। ठाकरे ने कहा, “अब मैं ऐसा व्यक्ति बन गया हूं, जिसे कोई झटका नहीं लगता। लेकिन जब भुजबल ने शिवसेना छोड़ी थी, तो मैं स्वीकार करता हूं कि हमारा परिवार स्तब्ध रह गया था। वह गुस्सा (जो उस समय निकला) राजनीतिक था। हम लंबे समय तक इस बात को पचा नहीं पाए कि हमारे परिवार का एक सदस्य हमें छोड़कर चला गया है।” एक समय शिवसेना के तेजतर्रार नेता रहे भुजबल ने 1990 में बाल ठाकरे की पार्टी शिवसेना छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया था। इसके बाद जब पवार ने राकांपा का गठन किया, तो वह उनके साथ चले गए।

    इससे पहले, महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने राकांपा के गठन में भुजबल की भूमिका को याद किया और बताया कि कैसे उन्होंने 2002 में संकट में घिरी विलासराव देशमुख की सरकार को बचाने में अहम किरदार अदा किया था। पवार ने कहा, “यदि उद्धव ठाकरे ने (हालिया संकट के दौरान जिसके चलते एमवीए सरकार गिर गई) भुजबल की मदद ली होती, तो वह आज भी मुख्यमंत्री होते।” पवार ने कहा कि 1999 में राकांपा का गठन होने के महज चार महीने बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव हो गए। अगर पार्टी के पास और समय होता तो यह और सीटें जीत सकती थी और भुजबल मुख्यमंत्री बनते। इस पर ठाकरे ने कहा कि अगर भुजबल शिवसेना न छोड़ते तो उससे बहुत पहले ही मुख्यमंत्री बन गए होते।

    Share:

    रूस ने यूक्रेन के माइकोलीव पर बरसाई मिसाइलें, ईरानी ड्रोन से कीव पर किए हमले, बड़ी इमारतें ध्वस्त

    Fri Oct 14 , 2022
    कीव । गुरुवार को जहां संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) रूस (Russia) द्वारा यूक्रेन (Ukraine) के चार क्षेत्रों के विलय पर निंदा कर रही थी, वहीं रूसी सेना यूक्रेनी माइकोलीव शहर (Mykolaiv city) पर मिसाइलों (missiles) की बौछार कर रही थी। उसने यूक्रेन की राजधानी कीव के आसपास के क्षेत्रों पर गुरुवार तड़के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved