• img-fluid

    इराक की संसद के पास एक के बाद एक दागे गए 9 रॉकेट, सेना के कई जवान घायल

  • October 13, 2022

    बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद में संसद के पास रॉकेट हमले हुए हैं. बताया जा रहा है कि संसद भवन के पास एक के बाद एक 9 रॉकेट हमले किए गए हैं, जिनमें इराकी सेना के कुछ जवान घायल हो गए हैं. इराकी सेना द्वारा जारी बयान के मुताबिक यह हमले ग्रीन जोन में किए गए हैं, जहां सरकार भवन और फॉरेन मिशन की बिल्डिंग स्थित हैं. सेना ने बताया कि यह हमले ऐसे समय में हुए हैं जब राष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद का सत्र शुरू होने वाला था. सेना ने बिना किसी जानकारी के सिर्फ इतना बताया है कि, हमले में कुछ सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं.

    संसद भवन पर हमले की, हालांकि अबतक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. इसी तरह के हमले पिछले महीने भी किए गए थे, जब स्पीकर के चुनाव के लिए संसद सत्र का आयोजन किया गया था. इराकी संसद भवन के आसपास पिछले कुछ सालों में कई बार हमले हुए हैं. हाल के वर्षों में ऐसे हमलों में बढ़ोतरी देखी गई है. माना जाता है इस तरह के हमलों को ईरान के इशारे पर अंजाम दिया जाता है. पश्चिम को टार्गेट करने के लिए ईरानी समर्थक लड़ाके इस तरह के हमलों को अंजाम देते हैं. हालांकि हालिया हमले पर सेना ने कोई टिप्पणी नहीं की है.


    एक साल पहले हुआ चुनाव, अबतक नहीं बनी सरकार
    हालांकि रॉकेट हमले के तुरंत बाद ही संसद सत्र बुलाई गई है, जहां राष्ट्रपति के चुनाव की प्रक्रिया को पूरा किया जाना है. देश में पिछले कई महीने से राजनीतिक उथल पुथल मची हुई है. राष्ट्रपति के चुनाव के बाद भी सरकार का गठन नहीं किया जा सका है. एक साल पहले हुए चुनाव में शिया मुस्लिम नेता मोकतदा अल-सद्र ने सबसे बड़ी जीत हासिल की थी, लेकिन विपक्षी दलों के विरोधों की वजह से सरकार नहीं बना पाए थे. उनके समर्थकों ने पिछले दिनों संसद पर भी कब्जा कर लिया था और संसद के भीतर ही उन्हें पिकनिक मनाते देखा गया था. हालांकि बाद में उनकी अपील के बाद उनके समर्थकों ने संसद भवन खाली किया.

    Share:

    22 साल से पार्टी में चुनाव नहीं, सिस्टम में कुछ कमियां, छलका शशि थरूर का दर्द

    Thu Oct 13 , 2022
    नई दिल्ली: कांग्रेस में अरसे बाद पार्टी अध्यक्ष का चुनाव होने वाला है. मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर पार्टी अध्यक्ष पद के लिए मैदान में हैं. आज एक प्रेस कांन्फ्रेस में शशि थरूर का पार्टी के अंदर समस्याओं को लेकर दर्द झलक पड़ा. थरूर ने कहा कि पार्टी में 22 साल से चुनाव नही हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved