img-fluid

20 साल में पहली बार अवॉर्ड मिलने पर भावुक हुए ‘अल्लू अर्जुन’, बोले- ‘इंडिया कभी झुकेगा नहीं’

October 13, 2022

मुंबई। ‘पुष्पा: द राइज’ से दुनिया भर में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले अभिनेता अल्लू अर्जुन भावुक हो गए। 20 साल के करियर में पहली बार नॉर्थ के किसी अवॉर्ड से सम्मानित होने पर उनके आंसू छलक उठे। सोशल मीडिया पर ‘पुष्पा’ के इस भावुक पल का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा है। अपने पसंदीदा अभिनेता को इमोशनल होते देख उनके फैंस की आंखें भी नम हो गईं।

दरअसल, हाल ही में दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान “इंडियन ऑफ द ईयर 2022” अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उनके 20 साल के करियर में यह पहली बार था जब उन्हें उत्तर के किसी कार्यक्रम में पुरस्कार से सम्मानित किया गया हो। यही कारण था कि ‘पुष्पा’ की आंखें नम हो गईं। उन्होंने अखिल भारतीय फिल्मों की नई लहर के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं 20 साल से फिल्म उद्योग में काम कर रहा हूं। मुझे दक्षिण में कई पुरस्कार मिले हैं, यह पहली बार है जब मुझे उत्तर से कोई पुरस्कार मिला है, इसलिए यह मेरे लिए बहुत खास है।”


अभिनेता ने आगे कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि हमारे बीच हमारे डिफ्रेंसेस हैं … जैसे उत्तर और दक्षिण … लेकिन आप जानते हैं कि इस देश की सुंदरता विविधता है। जब यह फिल्म बनी थी, तब पूरे भारत ने इसका जश्न मनाया था, इसलिए हम सभी भारतीय फिल्म उद्योग के बेटे और बेटियां हैं।”

इतना ही नहीं अल्लू अर्जुन ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा’ के डायलॉग, ‘पुष्पा… पुष्पराज, मैं झुकेगा नहीं साला’ को नया ट्विस्ट देते हुए कहा, ‘इंडियन सिनेमा… इंडिया कभी झुकेगा नहीं।’ अल्लू के इस स्वैग को इवेंट में मौजूद लोगों ने काफी पसंद किया। अल्लू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि अब अभिनेता पुष्पा 2: द रूल में नजर आएंगे। इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है। इसका निर्देशन सुकुमार कर रहे हैं। इस फिल्म अर्जुन की सह-कलाकार रश्मिका मंदाना शामिल हैं।

Share:

हिजाब प्रतिबंध मामले में जजों की राय अलग-अलग, चीफ जस्टिस के पास भेजा गया केस, बड़ी पीठ करेगी सुनवाई

Thu Oct 13 , 2022
नई दिल्ली। शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध को बरकरार रखने वाले कर्नाटक उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली विभिन्न याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को फैसला सुनाया। इस मामले में दोनों ही जजों की राय अलग-अलग रही। जहां जस्टिस हेमंत गुप्ता ने इस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को सही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved