कलेक्टर ने दर्ज करवाई एफआईआर, कंट्रोल के राशन की लोडिंग रिक्शा के साथ दो सवारी ऑटो के जरिए की गई हेराफेरी
इंदौर। कंट्रोल दुकानों (PDS Center) पर बंटने वाले राशन की चोरबाजारी का मामला पिछले दिनों प्रशासन ने पकड़ा और इसमें लिप्त लोडिंग के साथ दो ऑटो रिक्शा तथा 21 हजार किलो से अधिक गेहूं, चावल, बाजरा जब्त भी किया गया। कलेक्टर (Collector) ने आरोपी मयंक पिता अशोक सिंघल के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करवाया, जिस पर पुलिस (Police) ने उसे गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भेज दिया।
21 सितंबर 2022 को लोहा मंडी रोड इंदौर पर जांच की गई। जांच प्रतिवेदन में मयंक पिता अशोक सिंघल निवासी 8/3, पारसी मोहल्ला मुराई मोहल्ला मथुरावाले के पीछे के गोदाम-दुकान पर दो सवारी ऑटो रिक्शा तथा एक लोडिंग रिक्शा में भरे चावल के बोरे गोडाउन में अनलोड होना पाया गया। गोदाम में किसी भी फर्म का नाम-पता, बोर्ड आदि प्रदर्शित होना नहीं पाया गया तथा 80, अग्रसेन चौराहा लोहा मंडी रोड इंदौर स्थित गोदाम में भंडारित खाद्यान्न की जांच पर दो सवारी ऑटो रिक्शा तथा एक लोडिंग ऑटो रिक्शा खड़े हुए थे, जिनमें पीपीई बोरो में गेहूं तथा चावल रखा था। मयंक सिंघल द्वारा समुदाय के लिए आवश्यक वस्तुओं का प्रदाय बनाए रखने पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली रीति से कार्य करने से निवारित करने की दृष्टि से उसे निरुद्ध किया गया है।
30 हजार रुपए की अवैध शराब भी तलाशी में जब्त
कलेक्टर मनीषसिंह के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा इंदौर जिले में अवैध रूप से मदिरा बेचने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। बताया गया कि आबकारी की टीम द्वारा महू के पीठ रोड पर दबिश दी गई। महू के कुख्यात शराब तस्कर शुभम द्वारा एक दोपहिया वाहन पर शराब लाने की सूचना पर घेराबंदी की गई। इसमें शुभम तो भाग गया, जबकि गाड़ी से 30 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved