नई दिल्ली। एड-टेक कंपनी बायजू की मार्च 2023 तक फायदे में पहुंचने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए वह अपने व्यय को कम करने की योजना बना रही है। कंपनी की योजना है कि वह अपनी मार्केटिंग और परिचालन लागत को कम करके लाभ की स्थिति में पहुंचे। इसके लिए कंपनी अगले छह महीनों में पांच फीसदी यानी लगभग 2,500 कर्मचारियों की छंटनी करेगी।
कंपनी की सह-संस्थापक दिव्या गोकुलनाथ ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि कंपनी नई भागीदारियों के जरिए विदेशों में ब्रांड जागरूकता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना शुरू करेगी। इसके अलावा यह भारत और विदेशी कारोबार के लिए 10,000 शिक्षकों की भर्ती भी करेगी।
गोकुलनाथ ने बताया कि हमने पूरे भारत में महत्वपूर्ण ब्रांड जागरूकता पैदा की है। अब हमारी मार्च 2023 तक लाभ की स्थिति में पहुंचने की योजना है। इसके लिए हमने एक प्लान तैयार किया है। योजना के तहत मार्कटिंग बजट को कम से कम किया जाएगा। खर्चों की प्राथमिकता तय की जाएगी।
उन्होंने बताया कि यह नई योजना हमें दक्षता बढ़ाने, बेकार चीजों से बचने में मदद करेगी। हमारा हाइब्रिड शिक्षण मॉडल ‘ट्यूशन केंद्र’ और हमारा ‘ऑनलाइन शिक्षण मॉडल’ जो बायजू की कक्षाएं या हमारा ‘लर्निंग एप’ है। हमने 10,000 शिक्षकों को नियुक्त करने की योजना बनाई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved