नई दिल्ली। रेपो रेट बढ़ने के बाद कर्ज पर बढ़ती ब्याज दरों के बावजूद प्रमुख होम लोन कंपनियों एसबीआई और एचडीएफसी ने होम लोन की दरों पर त्याहारों के दौरान रियायत देने की घोषणा की है। दोनों ही बैंकों ने त्योहारी पेशकश के रूप में होम लोन पर 8.40 प्रतिशत के रियायती ब्याज दर की घोषणा की है।
एसबीआई ने एक बयान में कहा कि उसकी होम लोन बुक 6 लाख करोड़ रुपये से ऊपर की है। इस उद्योग में यह आंकड़ा पहली बार छुआ गया है। ऋणदाता बैंक ने कहा है कि वह होम लोन लेने वाले नए ग्राहकों को ब्याज दर पर 25 बीपीएस तक की छूट दे रहा है, इससे होम लोन पर ब्याज दर 8.40 प्रतिशत हो गई है और यह प्रस्ताव 31 जनवरी 2023 तक मान्य रहेगा।
होम लोन मार्केट की सबसे बड़ी प्योर-प्ले मॉर्गेज कंपनी एचडीएफसी ने भी कहा है कि कि वह नए कर्जदारों को 20 बीपीएस कम या 8.40 की रियायती ब्याज दरों पर होम लोन की पेशकश कर रहा है। बता दें कि एचडीएफसी का उसकी सहायक बैंकिंग कंपनी एचडीएफसी बैंक में विलय प्रक्रियाधीन है।
एचडीएफसी बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी ब्याज दर बढ़ाया
भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों ने कर्ज की ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया था। होम लोन भी महंगे हो गए हैं। इस बीच एचडीएफसी बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों को बढ़ाने का फैसला किया है। एचडीएफसी ने ब्याज दरो में .75 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की है। नई दरें 11 अक्तूबर 2022 से प्रभावी होंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved