- डीईओ ने कहा-लापरवाह शिक्षकों पर करेंगे सख्त कार्रवाई
अशोकनगर। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ईसागढ़ विजय यादव द्वारा बुधवार को किए गए निरीक्षण में एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक विद्यालय कुलवार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय बंद पाया गया तथा तीन शिक्षक अनुपस्थित मिले। जिला शिक्षा अधिकारी नीरज शुक्ला द्वारा कंचना नरवरे प्राथमिक शिक्षक निलंबित किया गया है। इसी प्रकार लता नौरोजी माध्यमिक शिक्षक एवं नरेन्द्र कुमार शर्मा प्राथमिक शिक्षक का 15-15 दिवस का वेतन काटे जाने संबंध आदेश जारी किया गया है। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ईसागढ़ द्वारा बुधवार को शासकीय प्राथमिक विद्यालय औंडिला का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय बंद पाया गया एवं शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। जिला शिक्षा अधिकारी नीरज शुक्ला द्वारा शिवराज सिंह राजपूत को प्राथमिक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
अधिकारियों ने किया था निरीक्षण इसके अलावा एसडीएम के निर्देश पर अन्य अधिकारियों ने भी निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार रोहित रघुवंशी ने ग्राम बमनावर के स्कूलों का निरीक्षण किया और कक्षा में बच्चों को पढ़ाया। नायब तहसीलदार आलोक श्रीवास्तव ने आंगनबाड़ी केंद्रों विजयपुरा और सिंहपुर के स्कूलों का निरीक्षण किया। आंगनबाड़ी केंद्र बमनावर में निरीक्षण के दौरान बच्चों को भोजन दिया जा रहा था तभी नायब तहसीलदार खाने की गुणवत्ता जांचने बच्चों के साथ ही खाना खाने बैठ गए। खाना मीनू अनुसार न होने और खाने की गुणवत्ता ठीक न होने पर स्वसहायता समूह को गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए। नायब तहसीलदार आशीष जैन ने भी कदवाया क्षेत्र के मन्हेटी माध्यमिक स्कूल और गणेशखेड़ा स्कूलों का निरीक्षण किया, जहां शिक्षक साइन करने के बाद गायब मिले। सीएमओ नरेंद्र सिंह जाटव ने भी ईसागढ़ के शहरी क्षेत्र के स्कूल शासकीय प्राथमिक विद्यालय ओड़ीला का निरीक्षण किया। रीब 12 बजे भी स्कूल में ताला लगा था और एक भी शिक्षक स्कूल में उपस्थित नहीं मिला।