img-fluid

Corona: चीन में ओमिक्रॉन के दो सब वैरिएंट ने फिर फैलाया संक्रमण, भारत में स्थिति अलग

October 13, 2022

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (corona virus) के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variants) के दो-दो सब वैरिएंट (two sub variants) ने चीन (China) में फिर से संक्रमण फैला दिया है। यहां पांच से ज्यादा राज्यों में संक्रमण के मामलों में अचानक से उछाल आया है जिसे वैज्ञानिक नए सब वैरिएंट का असर मान रहे हैं, लेकिन भारत की स्थिति (India’s position) फिलहाल इससे कुछ अलग है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछले साल से देश में संक्रमित मिल रहे मरीजों में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हो रही है। अब तक देश में ओमिक्रॉन के नौ सब वैरिएंट की पहचान हो चुकी है जिनका प्रसार सबसे अधिक है लेकिन इनमें वे दो सब वैरिएंट शामिल नहीं है जो चीन में मिले हैं।


चीन में तेजी से फैला
जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए गठित इन्साकॉग नेटवर्क के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि देश में अभी तक ओमिक्रॉन के बीए.1, बीए.2, बीए.3, बीए.4, बीए.5, बीए.2.9, बीए.2.12.1, बीए.2.3.8 और बीए.2.73 नामक सब वैरिएंट मिले हैं जो चीन में मिले BF.7 और BA.5.1.7 के समान नहीं हैं। चीन में मिले दोनों सब वैरिएंट अत्यधिक संक्रामक हैं और तेजी से फैल रहे हैं। इनमें से BF.7 नामक सब वैरिएंट की प्रसार क्षमता सबसे अधिक होने की सूचना है।

सरकारों को तत्काल बढ़ानी चाहिए निगरानी
वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी तक देश में नए सब वैरिएंट की पहचान नहीं हुई है लेकिन सरकारों को तत्काल अलर्ट जारी करना चाहिए और विदेश यात्रा को लेकर निगरानी बढ़ानी चाहिए। अगर पुराने अनुभव के आधार पर बात करें तो यह जरूरी नहीं है कि चीन में फैलने वाले सब वैरिएंट दूसरे देशों में नहीं मिल सकते।

दरअसल, देश में कोरोना वायरस की निगरानी के लिए सरकार ने साल 2020 में इन्साकॉग नेटवर्क गठित किया था जिसके अधीन देश भर की प्रयोगशालाओं में जीनोम सीक्वेंसिंग की जाती है।

Share:

सोनिया गांधी के ATM हैं भूपेश बघेल, रमन सिंह के इस बयान पर CM ने दी कार्रवाई करने की चेतावनी

Thu Oct 13 , 2022
नई दिल्‍ली । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh ) के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) के उस बयान पर कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी, जिसमें उन्होंने बघेल को कांग्रेस पार्टी (Congress Party) और अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का ‘एटीएम’ कहा था। बघेल ने सिंह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved