दुबई। भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Indian batsman Shreyas Iyer) बुधवार को जारी आईसीसी एकदिनी रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में तीन स्थानों की छलांग लगाते हुए 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं, वहीं, स्पिनर कुलदीप यादव (spinner kuldeep yadav) पांच स्थानों की छलांग लगाते हुए 25वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
श्रेयस अय्यर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला में एक शतक और एक अर्धशतक की बदौलत 191 रन बनाए। कुलदीप यादव भी तीन मैचों में छह विकेट लिए।
एकदिनी श्रृंखला में अपने अच्छे प्रदर्शन के बाद संजू सैमसन भी रैंकिंग में 93वें स्थान पर पहुंच गए। संजू ने तीन मैचों में 118 रन बनाए, जिसमें पहले एकदिवसीय मैचों में नाबाद 86 रन भी शामिल है। इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।
रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम शीर्ष पर हैं। दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के ही इमाम उल हक हैं, जबकि तीसरे पर दक्षिण अफ्रीका के राशी वैन डेर डुसन, चौथे पर क्विंटन डी कॉक और पांचवें पर इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली सातवें और वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा आठवें स्थान पर हैं।
गेंदबाजों की रैंकिंग में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट पहले, ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड दूसरे, अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान तीसरे, पाकिस्तान के शाहिन शाह अफरीदी चौथे और अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी पांचवें स्थान पर हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved