नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने मंगलवार को यहां खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) पर सात विकेट से मिली जीत के साथ ही एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। भारतीय टीम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (international cricket) में एक कैलेंडर वर्ष (calendar year) में सबसे अधिक मैच जीतने (win most matches) के ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी (equals Australia’s record) कर ली है।
भारत ने कुलदीप यादव के चार विकेट की बदौलत तीसरे एकदिनी में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली और इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के रिकार्ड की बराबरी कर ली।
ऑस्ट्रेलिया ने एक कैलेंडर वर्ष में सबसे अधिक जीत का रिकॉर्ड बनाया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वर्ष 2003 में एक कैलेंडर वर्ष में 47 मैचों में 38 जीत दर्ज की थी और अब भारत ने 55 मैचों में 38 जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
भारतीय टीम का अब तक एक उत्कृष्ट वर्ष रहा है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के साथ वर्ष की शुरुआत की, जहां उन्होंने एकदिवसीय और टी20 दोनों में आगंतुकों को 3-0 से हरा दिया।
इसके बाद टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया जिसमें एक बचा हुआ टेस्ट खेला गया जो ड्रॉ पर समाप्त हुआ, जबकि एकदिवसीय और टी20 दोनों में भारतीय टीम को 2-1 से जीत मिली।
इसके बाद भारत ने दो टी-20 मैचों की श्रृंखला में आयरलैंड को 2-0 से हराया। इसके बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई, जहां भारत ने टी20 सीरीज 3-0 से और वनडे सीरीज 4-1 से जीती।
भारत इसके बाद जिम्बाब्वे चला गया और एकदिवसीय श्रृंखला में मेजबान टीम को 3-0 से हराया।
टीम ने एशिया कप 2022 में कुछ अच्छा क्रिकेट खेला लेकिन सुपर 4 बाधा को पार करने में विफल रही और फाइनल में जगह नहीं बना सकी, जिसे श्रीलंका ने जीता था।
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने टी 20 विश्व कप की तैयारी के लिए भारत का दौरा किया। भारत ने तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला 2-1 से जीती। इसके बाद भारत ने दक्षिण अफ्रीका से टी-20 और एकदिनी दोनों श्रृंखला 2-1 से जीती। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved