नई दिल्ली: अरबपति कारोबारी इलॉन मस्क (Elon Musk) परफ्यूम सेल्समैन बन गए हैं. इसके लिए उन्होंने खुद की परफ्यूम कंपनी लॉन्च की है जिसका नाम है ‘बर्न्ट हेयर’. मस्क अक्सर चौंकाने वाले काम करते हैं. परफ्यूम बेचना भी इसी का हिस्सा है. मस्क ने अपने परफ्यूम की लॉन्चिंग की जानकारी खुद के टि्वटर हैंडल पर दी है.
एक ट्वीट में वे लिखते हैं, मेरे नाम जैसे इंसान को परफ्यूम बिजनेस में शामिल होना जरूरी था. वे आगे सवालिया लहजे में पूछते हैं, अब तक मैं इस काम के लिए इतना क्यों जूझता रहा? ट्वीट में मस्क ने परफ्यूम की शीशी की तस्वीर साझा की है जो दिखने में बेहद शानदार है.
The finest fragrance on Earth!https://t.co/ohjWxNX5ZC pic.twitter.com/0J1lmREOBS
— Elon Musk (@elonmusk) October 11, 2022
मस्क ने बताया है कि उनका परफ्यूम धड़ल्ले से बिक रहा है. उन्होंने ऐलान किया है कि अब तक बर्न्ट हेयर परफ्यूम की 10,000 शीशियां बिक भी गई हैं. खास बात ये है कि परफ्यूम बिजनेस के लिए इलॉन मस्क ने अपना टि्वटर प्रोफाइल भी बदल लिया है. टेसला सीईओ या स्पेस एक्स सीईओ के बदले उन्होंने प्रोफाइल में ‘परफ्यूम सेल्समैन’ लिखा है.
परफ्यूम की इतनी है कीमत
इलॉन मस्क का परफ्यूम है, तो कुछ खास जरूर होगा. एक बोतल परफ्यूम की कीमत 100 डॉलर यानी कि 8400 रुपये के आसपास है. अब आप ये भी जानना चाह रहे होंगे कि जब इतना महंगा परफ्यूम है, तो इसकी खुशबू भी बेहद खास होगी. खूशबू जानने के लिए आपको बर्न्ट हेयर खरीदना होगा. खूशबू का जिक्र इलॉन मस्क की कंपनी कुछ इस प्रकार करती है-एसेंस ऑफ रिपगनेंट डिजायर.
With a name like mine, getting into the fragrance business was inevitable – why did I even fight it for so long!?
— Elon Musk (@elonmusk) October 11, 2022
परफ्यूम की खासियत के बारे में लिखा गया है, यह ठीक वैसे ही (परफ्यूम) है जैसे खाने की मेज पर एक मोमबत्ती के ऊपर झुकना, लेकिन पूरी मेहनत के बिना. परफ्यूम की खूशबू ऐसी है कि भीड़ में भी आप अलग दिखेंगे, हवाई अड्डे से बाहर निकलें तो लोग आप पर ही ध्यान देंगे.
मस्क के मुताबिक, आप इस परफ्यूम को क्रिप्टोकरंसी से भी खरीद सकते हैं. मस्क क्रिप्टोकरंसी के बहुत बड़े हिमायती रहे हैं और उन्होंने इसमें निवेश भी किया है. इसलिए ग्राहकों को क्रिप्टो से परफ्यूम खरीदने की छूट दे रहे हैं. लेकिन क्रिप्टोकरंसी डोज ही होनी चाहिए. डोजकॉइन में उनका बहुत बड़ा निवेश है. मस्क ने बताया है कि बर्न्ट हेयर परफ्यूम हर जेंडर के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं.
टि्वटर का विवाद
इलॉन मस्क ने ऐलान किया था कि वे माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट टि्वटर को खरीदने वाले हैं. हालांकि बाद में मामला ठंड बस्ते में पड़ गया. इसके लिए 44 अरब डॉलर की डील लगभग फाइनल हो गई थी, लेकिन मस्क ने अपना हाथ पीछे खींच लिया. बाद में मामला कोर्ट में गया और मस्क को भारी हर्जाना भरने की नौबत आ गई. इसके बाद अभी हाल में मस्क ने फिर ऐलान किया कि वे टि्वटर खरीद की डील को फिर से आगे बढ़ाने वाले हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved