बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर कार हादसा हुआ है. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य घायल हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच कर रही है. हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हरियाणा नंबर की कार चंडीगढ़ मनाली हाईवे पर बिलासपुर जिले के गंभरपुर के पास हादसे का शिकार हुई है.
बताया जा रहा है कि कार हाईवे से 500 फीट नीचे गिर गई और तीन सवारों की मौत पर ही मौत हो गई. उधर कार में सवार दो घायलों को इलाज के लिए बिलासपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी. पुलिस ने शवों को निकाल बिलासपुर अस्पताल भेजा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved