नई दिल्ली। देश के अधिकांश राज्यों में भारी बारिश (Rain) का सीधा असर अब महंगाई पर होगा। विशेषज्ञों के अनुसार उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, हरियाणा, पंजाब (Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Rajasthan, Maharashtra, Bihar, Haryana, Punjab) सहित देश के कई राज्यों में फसलें बुरी तरह चौपट हो गई हैं, जिससे अनाज से लेकर सब्जियों तक के दामों में 30 से 40 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया जा रहा है। मौसम विभाग (weather department) ने कहा कि अगर किसानों ने फसलों को बचाने के लिए खेतों से पानी नहीं निकाला तो हालात और अधिक विस्फोटक हो जाएंगे।
मौसम विभाग ने 30 सितंबर को मानसून की विदाई का ऐलान किया था। उसके बावजूद अक्टूबर के 10 दिनों में ही उत्तर भारत के कई राज्योंं में 400 फीसदी से अधिक बारिश हो गई। इनमें दिल्ली में 625, हरियाणा में 577 और उत्तराखंड में 538 फीसदी अधिक बारिश हुई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved