img-fluid

Breast Cancer: स्तन कैंसर का संकेत देते हैं ये लक्षण, महिलाएं भूलकर भी न करें इग्‍नोर

October 12, 2022

नई दिल्‍ली। कैंसर (cancer) जानलेवा रोग है. बॉडी में कोशिकाओं (cells) के अनकन्ट्रोल्ड लेवल के कारण यह रोग जन्म ले लेता है. यह बॉडी के किसी भी पार्ट में हो सकता है. हड्डी, ब्लड, किडनी, लीवर (bone, blood, kidney, liver) किसी भी अंग को यह डैमेज कर सकता है. आखिरी स्टेज में यह पूरी बॉडी फैल जाता है, और बचने के चांसेस बेहद कम रह जाते हैं, इसलिए जरूरी है कि कैंसर से बचाव के लिए पहले उसके लक्षणों को जानिए. अधिकांश महिलाओं को भी एक कैंसर चपेट में लेता है. नाम है ब्रेस्ट कैंसर. महिलाओं (women) को सचेत होने की जरूरत है. आज उसी ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बता रहे हैं. कैसे होता है क्या बचाव है और क्या हैं लक्षण(Symptoms) .

कैसे होता है ब्रेस्ट कैंसर
स्तन कैंसर(Breast Cancer) एक ऐसी स्थिति है जब कुछ जीन में बदलाव के कारण ब्रेस्ट सेल्स बंट जाती हैं और अनियंत्रित रूप से बढ़ने और फैलने लगती हैं। आम तौर पर, ब्रेस्ट की दूध बनाने वाली ग्रंथियों या नलिकाओं में कैंसर बनता है. यह ग्रंथियों से निप्पल तक दूध पहुंचाता है. कुछ मामलों में कैंसर कोशिकाएं बाहों के नीचे लिम्फ नोड्स तक पहुंच सकती हैं और शरीर के विभिन्न हिस्सों में फैल सकती हैं. यह कैंसर पुरुषों में हो जाता है, लेकिन इसकी संभावना कम है. महिलाओं में यह अधिक देखने को मिलता है.

ब्रेस्ट कैंसर का सबसे प्रमुख लक्षण है ब्रेस्ट में गांठ महसूस होना. आमतौर पर इस गांठ में दर्द नहीं होता. निप्पल से गंदे खून जैसा तरल पदार्थ निकलने लगता है. धीरे-धीरे ब्रेस्ट के साइज में बदलाव आने लगता है.



अंडरआर्म में गांठ (lump in underarm) या सूजन हो जाती है और निप्पल लाल होने लगती है. डॉक्टरों का कहना है कि ये लक्षण ब्रेस्ट कैंसर के अलावा किसी और बीमारी के भी हो सकते हैं. डॉक्टरों को दिखाकर जांच जरूर करानी चाहिए.

इस स्टेज पर स्वस्थ होने की इतनी संभावना
किसी भी कैंसर के ठीक होने की संभावना इस बात पर निर्भर करती है कि वो कौन सी स्टेज पर है. पहली स्टेज पर 80 से 85 प्रतिशत और दूसरी स्टेज में स्वस्थ होने की उम्मीद 60-70 प्रतिशत, थर्ड स्टेज पर 30-40 प्रतिशत, आखरी स्टेज पर ठीक होने की संभावना न के बराबर होती है.

क्या है जांच और इलाज
Breast Cancer की जांच के लिए मैमोग्राम, अल्ट्रासाउंड और बायोप्सी की जाती है. इन जांचों से ही पुष्टि होती है कि गांठ कैंसर की है या नहीं? वहीं ट्रीटमेंट उसकी स्टेज पर निर्भर करता है. अगर जल्दी पता चल तो इलाज सामान्य ही है.

वैसे इसके ट्रीटमेंट में सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी, टारगेटेड ड्रग थेरेपी(chemotherapy, radiation therapy, targeted drug therapy) एवं हार्मोनल थेरेपी का यूज होता है. शुरुआती अवस्था में आपरेशन में पूरे ब्रेस्ट को निकालने की आवश्यकता नहीं पड़ती है. बाद में अगर पूरे ब्रेस्ट को निकालना भी पड़ा तो उसे प्लास्टिक सर्जरी द्वारा दोबारा बनाया जा सकता है.

ऐसा करने से खतरा होता कम
वजन कंट्रोल करें
शराब या स्मोकिंग कम करें
रेग्युलर एक्सरसाइज करें
योग और मेडिटेशन करें
डाइट में फल व हरी सब्जी शामिल करें

नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य से पेश किए गए है. हम इन पर किसी भी तरह का दावा या पुष्टि नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Share:

Jio & Airtel को टक्‍कर देने अडानी ने की टेलीकॉम सेक्‍टर में एंट्री, मिला लाइसेंस!

Wed Oct 12 , 2022
मुंबई। भारत में टेलीकॉम सर्विसेज (Telecom Services) देने वाली कंपनियों में अब (Adani Data Networks) शामिल हो सकती है। कंपनी को पूरे देश में टेलीकॉम सर्विसेज (Telecom Services) उपलब्ध कराने के लिए यूनिफाइड लाइसेंस मिला है। Adani Group ने हाल ही में हुई नीलामी में स्पेक्ट्रम (spectrum) खरीदकर टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री की थी। अडानी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved