मुंबई। भारत में टेलीकॉम सर्विसेज (Telecom Services) देने वाली कंपनियों में अब (Adani Data Networks) शामिल हो सकती है। कंपनी को पूरे देश में टेलीकॉम सर्विसेज (Telecom Services) उपलब्ध कराने के लिए यूनिफाइड लाइसेंस मिला है। Adani Group ने हाल ही में हुई नीलामी में स्पेक्ट्रम (spectrum) खरीदकर टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री की थी। अडानी की एंट्री से जियो, एयरटेल (Jio & Airtel ) के अलावा वोडाफोन-आइडिया जैसी कंपनियों के सामने नई चुनौती होगी।
आपको बता दें कि अडानी डेटा (Adani Data) नेटवर्क्स लिमिटेड (एडीएनएल) को पहुंच प्रदान करने वाली सेवाओं के लिए एकीकृत लाइसेंस प्रदान किया गया है। इस लाइसेंस के जरिए कंपनी देश में हर तरह की टेलीकॉम सर्विसेज (Telecom Services) दे सकती है। इस घटनाक्रम से परिचित सूत्रों ने अडानी समूह (Adani Group) की कंपनी एडीएनएल को एकीकृत दूरसंचार लाइसेंस (Integrated Telecom License) दिए जाने की जानकारी दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved